बरेली:फरीदपुर क्षेत्र में गांव पचौमी के पास हाईवे पर दर्दनाक हादसा हो गया।शनिवार सुबह हुई हल्की बारिश की वजह से हाईवे किनारे फिसलने होने से एक बाइक फिसल गई, जिससे उस पर सवार पिता-पुत्र हाईवे पर गिर गए। इसी दौरान पीछे से आया उनके ऊपर से गुजर गया। हादसे में पिता-पुत्र की मौत हो गई। फरीदपुर के मोहल्ला फर्रखपुर तकिया निवासी रहमत (55) और उनका बेटा नाजिर (22) क्षेत्र के गांव टिसुआ में भट्ठे पर ईंट निकासी का काम करते थे।
दोनों ही शनिवार सुबह करीब चार बाइक से टिसुआ भट्ठे पर जा रहे थे। सुबह हुई हल्की बारिश से सड़क के किनारे फिसलन होने की वजह से उनकी बाइक गांव पचौमी के समीप हाईवे पर फिसल गई।बाइक सवार पिता-पुत्र हाईवे पर गिर गए। इसी दौरान पीछे से आया अज्ञात वाहन उनके ऊपर से निकल गया, जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शवों का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। उधर, पिता-पुत्र की मौत से उनके परिवार में चीत्कार मची हुई है।
Comments are closed.