इटावा:उदी थानाक्षेत्र में शुक्रवार देर रात महिला का शव रेलवे ट्रैक पर पड़ा मिला।आगरा के चंगौली थाना बाह जिला आगरा निवासी मलखान ने बताया कि भाई सियाराम ने दो साल पहले बेटी जिंकल (21) की शादी पछायगांव निवासी युवक से की थी। शादी के कुछ समय बाद ही ससुराल वाले दहेज की मांग करने लगे। वह आए दिन जिंकल से मारपीट करते थे। उसको घर से भी निकाल दिया था। इसके बाद थाने में समझौता हुआ था। शुक्रवार को ससुराल वालों ने फिर मारपीट की थी।
जिंकल ने पछाय गांव थाने में जाकर इसकी शिकायत भी की थी। पुलिसकर्मियों ने जिंकल को समझाकर घर भेज दिया। आरोप है कि गुस्से में आकर ससुराल वालों ने जिंकल के साथ मारपीट की और रात में ही रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया। शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे जाने के बाद हादसे की जानकारी दी। पछायगांव थानाध्यक्ष अनुभव चौधरी ने बताया कि मामला संदिग्ध है। युवती की मौत कैसे हुई इसका पता लगाया जा रहा है। मृतका के चाचा ने हत्या का आरोप लगा तहरीर दी है। जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।
Comments are closed.