उन्नाव: क्षेत्र के सुपासी गांव में निर्माणाधीन खेल मैदान में खल रही बच्ची पानी के टैंक में गिर गई।सुपासी गांव के बाहर नट समाज के लोग डेरा डालकर रहते हैं। उसी डेरे में रहने वाला अजय गांव में निर्माणाधीन खेल मैदान में मजदूरी करता है। मैदान में झूले लगे होने से गांव के बच्चे देर शाम वहां खेलने पहुंचते हैं। चहारदीवारी का निर्माण कराने में पानी की व्यवस्था के लिए यहां एक टैंक पक्का टैंक बनाया गया है।शनिवार को अजय की चार साल की बेटी आबरून मोहल्ले के अन्य बच्चों के साथ इसी मैदान में खेल रही थी।
खेलते समय वह पानी भरे खुले टैंक में गिर गई। करीब छह फिट गहराई होने से डूबकर उसकी मौत हो गई। खेल रहे अन्य बच्चों ने परिजनों को बताया। घरवाले पहुंचे और बच्ची को निकाला, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। पिता की सूचना पर पुलिस ने शव का पंचनामा भरा। मृत बच्ची तीन भाई बहनों में दूसरे नंबर की थी। बच्ची की मौत से मां रूबीना और अन्य परिजन बेहाल हैं। थानाध्यक्ष प्रशांत द्विवेदी ने बताया कि पानी भरे खुले टैंक में डूबने से बच्ची की मौत हुई है। परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम कराने से इन्कार कर दिया है।
Comments are closed.