जौनपुर: क्षेत्र के रतनपुर और डुमरी मार्ग पर शनिवार की दोपहर में तीन बजे पीएसी का ट्रक गाड़ी बेकाबू होकर सड़क के किनारे लगे 440 वोल्ट के खंभे से टकरा गया। वाराणसी में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आगमन पर पीएसी के जवान रतनपुर गांव में तीन दिन से ठहरे हुए थे। शनिवार को वे वापस जाने लगे। पीएसी का ट्रक दोपहर तीन बजे बेकाबू हो गया और डुमरी मार्ग पर सड़क के लगे बिजली के पोल से टकरा गया।
इससे पोल टूटकर गिर गया और तार टूटने से आस पास के इलाके की बिजली आपूर्ति ठप हो गई। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंचे बिजली विभाग के कर्मचारियों ने क्षतिग्रस्त पोल से तार को हटाया। इसके बाद तारों को दूसरे पोल से जोड़ कर आपूर्ति बहाल कराई। वहीं अभी भी साठ घरों की बिजली आपूर्ति बंद है।यहां रविवार को दोपहर बाद आपूर्ति बहाल होगी। इस संबंध मे जेई मुकेश कुमार यादव ने बताया कि स्टोर में पोल न मिलने के कारण 60 घरों की विद्युत आपूर्ति वधित हैं। रविवार को वहां भी बिजली आपूर्ति बहाल कर दी जाएगी। यह गनीमत रही कि बड़ाहादसा नहीं हुआ।
Comments are closed.