चंदौली: सामाजिक परंपराओं और बंधनों को दरकिनार कर एक ऑटो ड्राइवर ने एक किन्नर की मांग में सिंदूर भर समाज को शीशा दिखाने का काम किया है।जानकारी के अनुसार चंदौली में पड़ाव क्षेत्र के रहने वाले ऑटो ड्राइवर अभिषेक की मुलाकात महीनों पहले उसी क्षेत्र की छोटी, जो कि एक किन्नर है उससे हुई थी। बताया जा रहा है कि छोटी को देखते ही अभिषेक अपना दिल हार गया और उसे देखने के लिए अभिषेक घंटों, स्टैंड में गाड़ी खड़ी कर छोटी का इंतजार करता रहता। छोटी भी उसी रास्ते से अक्सर गुजरती थी।
दोनों एक दूसरे को आते- जाते देखते रहते थे। एक दिन दोनों ने अपने मन की बात एक दूसरे से की और अपने प्यार का इजहार कर दिया।बताया जा रहा है कि शादी से पहले दोनों लिव इन रिलेशनशिप में रहने लगे थे। धीरे-धीरे यह बात फैल गयी। जिसके बाद सामाजिक बंधनों को दरकिनार कर दोनों ने सामूहिक रूप से मंदिर में जाकर शादी कर ली और जीवन भर के लिए एक दूसरे के हमसफर बन गए। बहरहाल, एक किन्नर से शादी करने पर अभिषेक के घरवाले उससे नाराज बताए जा रहे हैं।वहीं इस खास शादी का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है।
Comments are closed.