वाराणसी। भेलूपुर थाना क्षेत्र के संकुलधारा पोखरे के पास मंगलवार सुबह करीब 8 बजे तेज रफ्तार चार पहिया वाहन सड़क के किनारे खड़े लोगों को धक्का मारते हुए दीवार से जा टकराई। इस दुर्घटना में चार लोग घायल हो गये। इनमें से दो की हालत गंभीर है। इनमें से दो को बीएचयू ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है। जबकि दो का प्राथमिक उपचार कराया गया।
बताया जाता है कि अहरौरा सरकारी अस्पताल के चिकित्सक डॉ. आशीष श्रीवास्तव कार से अपने घर सामनेघाट स्थित बालाजी नगर कॉलोनी जा रहे थे। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक गाड़ी की रफ्तार काफी तेज थी। अचानक कार अनियंत्रित हो गई और सड़क किनारे चाय-पान की दुकान के पास खड़े लागों को धक्का मारते हुए लालजी ढाबा से जा टकराई। दुर्घटना में मिर्जापुर के जमालपुर थाना क्षेत्र के महेवा गांव निवासी लालजी यादव व दयालु यादव को गंभीर चोटें आईं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने इन दोनों घायलों को ट्रामा सेंटर भेजवाया। जबकि दो का प्राथमिक उपचार कराकर उन्हें घर भेज दिया गया। थाना प्रभारी निरीक्षक ने बताया की घायलों या परिजनों की तहरीर पर कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने कार को कब्जे में ले लिया है।
Comments are closed.