बरेली :हत्या में नामजद तीन लोगों को आजीवन कारावास 17 वर्ष पहले की थी 2 लोगों की हत्या

राष्ट्रीय जामेंट न्यूज़ 

बरेली :रामगंगा की कटरी में 17 वर्ष पूर्व हुए दोहरे हत्याकांड में अदालत ने 3 लोगों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है |लगभग 17 वर्ष पूर्व रामगंगा कटरी में खेत में काम कर रहे दो लोगों को गोलियों से भून दिया गया था |इस प्रकरण में अदालत में सिरौली डालचंद निवासी दो भाई सत्यपाल व तेजपाल व रमेश को दोषी करार दिया| अदालत में जज अरविंद कुमार यादव ने तीनों अभियुक्तों को आजीवन कारावास की सजा तथा ₹6000 प्रति व्यक्ति जुर्माना लगाया है| एडीजीसी क्राइम तेजपाल सिंह के अनुसार, वादी सोहनलाल ने थाना सिरौली में तहरीर देकर बताया था | गांव निवासी हर पाल की हत्या जनवरी 2006 में हो गई जिसमें उसके ताराचंद सहित चार लोग नामजद थे|

उसी रंजिश के तहत 4 नवंबर 2006 को दोपहर करीब 3:00 बजे गांव के ही मैकूलाल सत्यपाल तमंचा लेकर रामसेवक तेजपाल व रमेश लाठियां लेकर गांव में आए |और अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी| लोगों ने डर के कारण अपने दरवाजे बंद कर लिए| वे लोग वीरेंद्र को पकड़कर गांव से 2 किलोमीटर दूर रामगंगा की कटरी में ले गए| और राम गंगा के किनारे जानवर चरा रहे उसके पिता रोशनलाल की गोली मारकर हत्या कर दी| विरोध करने पर वीरेंद्र की भी गोली मारकर हत्या कर दी| जिसकी सुनवाई पूरी होने पर अदालत ने तीनों लोगों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई |
आर के शर्मा राष्ट्रीय जजमेंट न्यूज़ बरेली

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More