महंगा हुआ पेट्रोल, दिल्ली में 57 पैसे की बढ़ोतरी
पेट्रोल और डीजल के दाम में बढ़ोतरी का सिलसिला फिर शुरू हो गया है. कच्चे तेल का दाम बढ़ने के बाद शुक्रवार को पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी हुई है. तेल कंपनियों की ओर से दिल्ली, कोलकाता और मुंबई में पेट्रोल के दाम में 19 पैसे और चेन्नई में 20 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई है. वहीं, डीजल की कीमतें दिल्ली और कोलकाता में 28 पैसे, जबकि मुंबई और चेन्नई में 30 पैसे प्रति लीटर बढ़ाई गई हैं.
इससे पहले गुरुवार को देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल के दाम में 38 पैसे और डीजल के दाम में 29 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई थी. यानि सिर्फ दो दिन में दिल्ली में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 57 पैसे की बढ़ोतरी हुई है.
इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल की कीमतें बढ़कर क्रमश: 69.07 रुपये, 71.20 रुपये, 74.72 रुपये और 71.67 रुपये प्रति लीटर हो गई हैं. वहीं चारों महानगरों में डीजल के दाम बढ़कर क्रमश: 62.81 रुपये, 64.58 रुपये, 65.73 रुपये और 66.31 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं.
यह भी पढ़े :हथियारबंद बदमाशों ने पूर्व राज्यपाल के नाती के गले पर लगाया चाकू, पीटा