कर्नाटक विधानसभा चुनाव: ओपिनियन पोल में कांग्रेस को पूर्ण बहुमत

Karnataka assembly elections: Congress gets absolute majority in opinion polls

राष्ट्रीय जजमेंट न्यूज

रिपोर्ट – विष्णु कान्त शर्मा

कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2023 का बिगुल बज चुका है। 10 मई को सभी 224 सीटों पर मतदान होंगे। 13 मई को नतीजे आएंगे। बीजेपी सरकार पर कांग्रेस हमलावर है और 40 फीसदी कमीशन समेत कई तरह के आरोपों से लगातार घेर रही है। वही बीजेपी का दावा है कि एक बार फिर से भगवा दल ही सरकार बनाने जा रहा है। राज्य में तीसरे दल के रूप में जेडीएस भी है।

कर्नाटक में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर एबीपी न्यूज और सी वोटर ने सर्वे करवाया है। सर्वे में पूर्ण बहुमत से कांग्रेस की सरकार बनते दिखाई दे रही है। बीजेपी को तगड़ा झटका लग सकता है। पार्टी दूसरे नंबर पर और जेडीएस तीसरे नंबर पर रह सकती है।

एबीपी न्यूज – सी वोटर के ओपिनियन पोल के अनुसार कांग्रेस को कर्नाटक चुनाव में 115-127 सीटें मिलने का अनुमान है। बीजेपी को 68-80 सीटें मिल सकती है। वही जेडीएस के खाते में 23-35 सीटें जा सकती है। अन्य को भी शून्य से दो सीट मिलने के आसार है। इस ओपिनियन पोल में 24759 लोगों से उनकी राय ली गई है। एजेंसी का दावा है कि मार्जिन ऑफ एरर प्लस माइनस 3-5 सीट हो सकता है। यह राज्य की सभी सीटों पर करवाया गया है।

ओपिनियन पोल के अनुसार ग्रेटर बेंगलुरु की 32 सीटों पर कांग्रेस को 15-19 सीटें, बीजेपी को 11-15 और जेडीएस को 1-3 सीटें मिल सकती है। ओल्ड मैसूर क्षेत्र में जेडीएस को 26-27, कांग्रेस को 24-28 सीटें मिल सकती है। मुंबई कर्नाटक के इलाके में कांग्रेस को 25-29, बीजेपी को 21-25, जेडीएस को 0-1 सीट मिल सकती है। हैदराबाद कर्नाटक में कांग्रेस को 19-23, भाजपा को 8-12, और जेडीएस को 0-1 सीट मिल सकती है। सेंट्रल कर्नाटक में कांग्रेस को 18-22, बीजेपी को 12-16 और जेडीएस को 1-2 सीटें मिलने का अनुमान है।

चुनाव निर्वाचन आयोग ने बुधवार को घोषणा की कि कर्नाटक में विधानसभा चुनाव 10 मई को एक ही चरण में होंगे। और परिणाम 13 मई को घोषित किए जाएंगे। कर्नाटक में कुल 224 सीटें हैं। वर्तमान में भाजपा के पास 119 सीटें हैं जबकि कांग्रेस के पास 75 सीट है। जेडीएस के पास 28 हैं जबकि 2 सीट खाली है। मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि चुनाव के लिए अधिसूचना 13 अप्रैल को जारी की जाएगी। नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि 20 अप्रैल होगी। नामांकन पत्रों की जांच 21 अप्रैल को होगी। नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि 24 अप्रैल होगी।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More