गुप्तारगंज सुल्तानपुर:-गुप्तारगंज बाजार में तालाब की जमीन से कब्जा हटाने का दावा फेल नजर आ रहा है। बाजार में ग्राम सभा की सरकारी तालाब को पाट कर बड़ी-बड़ी बिल्डिंग खड़ी हो गई हैं। सूत्रों की माने तो राजस्व विभाग ने कई बार पैमाइश की लेकिन, अब तक किसी कब्जेदार को सरकारी तालाब से बेदखल नहीं किया जा सका है,तालाब से अवैध कब्जा कटाने के लिए जहाँ शासन ने अभियान चलाने का निर्देश दिया है मगर,
जिले में इसका असर नहीं दिखाई दे रहा है। विकासखण्ड कूरेभार के गुप्तारगंज बाजार स्थित मस्जिद वाली गली के पीछे दर्जनों अवैध अतिक्रमण किया जा चुका है, लेकिन फिर भी अधिकारियों की नींद टूटने का नाम नहीं ले रही है, ऐसे में कहीं न कहीं अधिकारियों की भूमिका संदिग्ध मानी जा रही है, क्षेत्रवासियों ने इसकी शिकायत जिला अधिकारी व उप जिला अधिकारी क्षेत्र के लेखपाल को कई दफा कर चुकी है पर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हो सकी। इसी तरह सदर तहसील के गुप्तारगंज बाजार में तालाब पर अवैध कब्जे का मामला अधिकारियों तक पहुंच गया है मगर, अभी तक राजस्व कर्मियों की मिलीभगत के चलते तालाब को मुक्त नहीं कराया जा सका है।
सुल्तानपुर सदर तहसील के गुप्तारगंज बाजार में हाईवे के किनारे स्थित तालाब को पाट कर बड़ी बड़ी हबेली तैयार करा ली गई हैं। करोड़ों रुपये की बेशकीमती सरकारी जमीन पर अवैध कब्जे के बाद भी तहसील प्रशासन चुप्पी साधे हुए है। स्थानीय लोगों की शिकायत,पर अभी तक कोई कार्यवाही नही हो सकी, आलम यह है कि तालाब का अस्तित्व पूरी तरह समाप्त हो गया है।
तालाब पर अवैध कब्जे के अधिकांश मामलों में लेखपाल की मिलीभगत सामने आती है। राजस्व विभाग के अफसर अगर खाली कराने के लिए दबाव बनाते हैं तो, वे तरह-तरह के बहाने बताकर गुमराह कर देते हैं। इससे अधिकारी अपने पैर पीछे खींच लेते हैं।तालाब पर अवैध कब्जे के खिलाफ जल्द ही अभियान चलने वाला है। जिन लोगों ने अवैध कब्जा किया है, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
वर्जन
जबकि इस मामले पर सुल्तानपुर उप जिला अधिकारी से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि लेखपाल व कानूनगो को भेजकर इसकी जांच करवाएंगे अगर अतिक्रमणकारियों की बात सही निकली तो सभी अतिक्रमणकारियों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी
Comments are closed.