शिवहर:- शिवहर में रेल जल्द से जल्द चले, शिवहर के आम जनता को रेलवे का लाभ मिले ,इसके लिए केंद्र सरकार एवं रेल मंत्रालय को विशेष पहल करनी होगी। जबकि रेलवे के द्वारा जारी पत्र में कहीं से भी रेलवे के लिए जमीन आवंटित करने को लेकर कुछ भी जिक्र नहीं किया गया है। उक्त जानकारी विधायक चेतन आनंद ने दी है।
विधायक चेतन आनंद ने आशा की है कि शिवहर में रेल परियोजना पर चुनावी फायरिंग ना हो। उन्होंने कहा है कि केंद्र सरकार राज्य सरकार को जमीन आवंटित करने हेतु मुआवजा उपलब्ध कराएं क्योंकि रेल जमीन पर चलती है कागज पर नहीं।
स्थानीय विधायक चेतन आनंद ने कहा है। सर्वप्रथम मेरे पिता जी शिवहर माननीय सांसद आनंद मोहन जी ने शिवहर को रेल मार्ग से जोड़ने की आवाज उठाई थी। हम सभी चाहते हैं
रेलवे के द्वारा जारी पत्र में कहीं से भी जमीन खरीदने का जिक्र नहीं किया गया है। पहले केंद्र सरकार और रेल मंत्रालय मिलकर रेलवे के लिए जमीन आवंटित करें और धरातल पर काम करें, तभी लोगों को विश्वास होगा कि शिवहर में रेल परिचालन होगा।
केंद्र सरकार पर तीखी प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए विधायक चेतन आनंद ने कहा है कि रेल कोई खिलौना नहीं जिसके लिए जब चाहे तब पत्र जारी कर दे। जबकि आम बजट में शिवहर में नई रेल परियोजना का जिक्र होता तो कुछ उम्मीद जताया जा सकता था। हालाकि बिन जमीन रेलवे का परिचालन कैसे होगा । विधायक चेतन आनंद ने आगामी लोकसभा को चुनाव को देखते हुए किया गया चुनावी लॉलीपॉप बताया है।
Comments are closed.