शासन के पटल परिर्वतन आदेश की धज्जियां उड़ा रहे सीएमओ चित्रकूट

राष्ट्रीय जजमेंट न्यूज़

रिपोर्ट

चित्रकूट मुख्य सचिव उ0प्र0 शासन के शासनादेश संख्या 8/2022/सा0-119/सैंतालिस-4-2022-(1/3/96) दिनांक 13मई2022 में समूह ग के ऐसे कर्मचारी जिनका एक ही पटल में तीन वर्ष पूरे हो गए उनके पटल परिवर्तन के आदेश जारी हुए थे। जिसके क्रम में मुख्य चिकित्सा अधिकारी चित्रकूट डा0भूपेश द्विवेदी कर्मचारियों का पटल परिवर्तन तो किया था किन्तु कुछ समय बाद पुनः कर्मचारियों का स्थानांतरण पुराने स्थान पर लगातार कियाजा रहा है।और शासन के उक्त आदेश की धज्जियां उड़ाते हुए ठेंगा दिखाया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार शुक्रवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी चित्रकूट के उक्त कृत्यों की चर्चा कार्यालय के बाहर बड़ी तेजी से चल रही थी चल रही जन जुबानी से ज्ञात हुआ कि ऊपरी कमाई के चक्कर मेंसीएमओ पटल परिवर्तन किए गए कुछ फार्मासिस्टों को पुनः पुराने स्थान में भेजकर शासन के आदेश को ठेंगा दिखा रहे हैं वहीं एक सेवानिवृत्त कर्मचारी ने जिसे विधि विरूद्ध कहा है। चर्चा के दौरान कुछ जन प्रतिनिधियों ने कहा कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सरैया में पुराना फार्मासिस्ट पैसा देकर पहाड़ी से पुनः सरैंया पहुंच गया क्या इनके अलावा जिले में और कोई फार्मासिस्ट नहीं था। जो सवाल उठना लाजिमी है।सूत्र
ब्यूरो
भारत भूषण शुक्ला
राष्टीय जजमेंट(लखनऊ)

 

देश की राजधानी दिल्ली मे संगीत मय मनाया गया रामजन्म

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More