हरिद्वार। कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की मुश्किलें कम होते नहीं दिखाई दे रही हैं। उनकी संसद सदस्यता समाप्त होने के बाद अब उत्तराखंड में उनके खिलाफ कार्यवाही की मांग की गई है ऐसे में माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में राहुल गांधी की परेशानियां और बढ़ सकती हैं।
आरएसएस पर अभद्र टिप्पणी करने के आरोप में राहुल गांधी पर उत्तराखंड में मानहानि का केस दायर किया गया है। न्यायिक मजिस्ट्रेट द्वितीय शिव सिंह ने मामले को प्रकीर्ण वाद के रूप में दर्ज कर अग्रिम सुनवाई के लिए 12 अप्रैल 2023 की तारीख नियत की है। दायर वाद में शिकायतकर्ता कमल भदौरिया ने कहा है कि आरएसएस से देशवासियों की भावनाएं जुड़ी हैं इसके बावजूद राहुल गांधी ने 9 जनवरी 2023 में कुरुक्षेत्र अंबाला में आयोजित एक सभा में आरएसएस के प्रति अभद्र टिप्पणी की जिसको लेकर उनके खिलाफ मानहानि का केस दायर किया गया है।
Comments are closed.