राष्ट्रीय जजमेंट रनिया कानपुर देहात_ रनिया औद्योगिक क्षेत्र के खानपुर खरंजा हाईवे पर एक बंद पड़ी तेल बनाने वाली फैक्ट्री में अज्ञात कारणों से भीषण आग लग गई भारी मशक्कत के बाद दमकल की 4 गाड़ियों ने आग पर काबू पाया सूचना पाकर पहुंचे जिले के डीएम व एसपी ने गहनता से जांच करते हुए आग लगनें के कारणों का प्रयास किया
प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार को खानपुर खरंजा के समीप बंद पड़ी लक्ष्मी आयल मिल में करीब 11:00बजे अचानक अज्ञात कारणों से आग लग गई देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और फैक्टरी को अपने आगोश में ले लिया राहगीरों ने तत्काल सूचना रनिया थाना प्रभारी को दी सूचना पाकर मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी कपिल दुबे ने स्वयं अवलोकन करने के पश्चात घटना के बाबत अपने आला अधिकारियों को अवगत कराया और फायर विभाग के कर्मचारियों को सूचना दी सूचना पाकर पहुंचे दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाने का भरसक प्रयास किया परंतु गगनचुंबी आग की लपटों को देख फायर विभाग के आला अधिकारियों ने भोगनीपुर इत्यादि जगहों से करीब 5 गाड़ियां और मंगा कर घंटों मशक्कत करने के उपरांत आग पर काबू पा लिया
वही जानकारी लगते ही जिले की डीएम नेहा जैन एवं पुलिस अधीक्षक बीबीजीटीएस मूर्ति स्वयं फैक्ट्री परिसर पहुंच गहनता से जांच करते हुए आग के कारणों का पता लगाने का प्रयास किया परंतु स्थिति अभी स्पष्ट नहीं हो पाई कि आग किन कारणों से लगी वही फैक्ट्री मैनेजर रामचंदानी ने बताया कि पिछले 4 वर्षों से उक्त फैक्ट्री बंद पड़ी है बाउंड्री वाल गिर जाने के कारण कुछ लेबर बाउंड्री वॉल बनाने का कार्य कर रहे थे तभी अज्ञात कारणों से आग लग गई घटना के बाबत लखनऊ में निवास कर रहे फैक्ट्री डायरेक्टर पवनदीप त्रिपाठी को भी सूचना दे दी गई है वही लोग अंदेशा लगा रहे थे कि जब बंद पड़ी फैक्ट्री में कार्य नहीं हो रहा तो आग की वजह क्या हो सकती है कहीं बाउंड्री वॉल बनाने का कार्य कर रहे किसी मजदूर ने बीड़ी पीकर तो नही फेक दिया ।
Comments are closed.