स्थानीय थाना क्षेत्र के राजापुर निवासी शिव प्रसाद गौतम ने पुरानी रंजिश को लेकर पड़ोस दो लोगों पर आगजनी का आरोप लगाया है मिली जानकारी के अनुसार से केवटली गांव रात 1:00 बजे छप्पर में आग लग गई थी जहां गृहस्ती का सामान जलकर राख हो गया वही गांव के अनिल यादव व सूरजपाल यादव के ऊपर आगजनी करने का आरोप लगाया है वही प्रार्थी ने आरोप लगाते हुए बताया कि पूर्व में बात विवाद हुआ था वही ये लोग जान से मारने व अंजाम भुगतने की धमकी दिए थे लेकिन प्रार्थी डर भय बस कोई तहरीर नहीं दिया था जिससे मनबढ़ लोगों ने रात को छप्पर में आग लगा दिया गया जहां छप्पर में रखे गृहस्थी का अनाज कपड़े रजाई गद्दे ₹30000 जल कर राख हो गया तथा सात मुर्गी के चूजे की झुलसकर मौत हो गई वही पीड़ित ने थाना प्रभारी सुजानगंज को लिखित तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है
Comments are closed.