संतकबीरनगर। शनिवार को शासन के निर्देश पर पार्किंग स्थलों व सड़क पर अवैध अतिक्रमण के खिलाफ क्षेत्राधिकारी यातायात अम्बरीश सिंह भदौरिया व एआरटीओ अंजनेय सिंह द्वारा संयुक्त रूप से मेहदावल बाईपास पर अभियान चलाकर सड़क की पटरियों पर दुकानदारों द्वारा किये गये अतिक्रमण को हटवाया गया तथा भविष्य में सड़क की पटरियों पर अतिक्रमण ना करने की सख्त हिदायत दी गयी।
साथ ही वाहन स्वामियों / चालकों को किसी भी दशा में अवैध टैक्सी स्टैंड स्थापित ना करने की सख्त हिदायत दी गयी कि यदि कोई भी व्यक्ति इस प्रकार की अवैध गतिविधि संचालित करते हुए पाया जाता है तो संबंधित के विरुद्ध गुण्डा व गैंगेस्टर एक्ट के तहत कार्यवाही की जायेगी। इस दौरान मु0आ0 अजय राय, मु0आ0 हवलदार, मु0आ0 गिरिजेश यादव, आ0 राममगन भारती आदि मौजूद रहे।
Comments are closed.