एंबुलेंस में की जा रही थी शराब तस्करी, महिला को शराब की पेटियों पर लिटा रखा था मरीज बनाकर

राष्ट्रीय जजमेंट न्यूज़
रिपोर्ट

देहरादून। नशा तस्करों ने अवैध शराब तस्करी करने का एकदम अलग तरीका निकाला है। पुलिस से बचने के लिए नशा तस्कर नये-नये तरीके अपना रहे हैं। तस्करों के ऐसे हथकंडे देख पुलिस भी चकित है। ऐसा ही एक मामला जनपद देहरादून के रानीपोखरी थाना क्षेत्रमें सामने आया है, यहां पुलिस ने एंबुलेंस की आड़ में शराब तस्करी का भंडाफोड़ किया है। एंबुलेंस में महिला को शराब की पेटियों के ऊपर मरीज की तरह लिटाकर ले जाया जा रहा था। जब एंबुलेंस की चेकिंग की गई तो उसमें 20 पेटी शराब बरामद हुई। पुलिस ने महिला सहित चार को गिरफ्तार कर लिया है।
वहीं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दलीप सिंह कुंवर ने बताया कि गत रात्रि रानीपोखरी थानाध्यक्ष शिशुपाल राणा पुलिस पार्टी सहित वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान एक एंबुलेंस सायरन बजाते हुए पहुंची। एंबुलेंस को रुकने का इशारा कर पूरा मार्ग खाली होने के बावजूद बिना वजह सायरन बजाने का कारण पूछा तो चालक पुलिस को देख घबरा गया।
शक होने पर पुलिस ने एंबुलेंस की चेकिंग की गई तो उसमें एक महिला लेटी हुई दिखाई दी, जोकि संदिग्ध लग रही थी। एंबुलेंस की तलाशी के दौरान उसमें से 20 पेटी शराब बरामद हुई। शराब देहरादून से ऋषिकेश ले जाई जा रही थी।
पुलिस पूछताछ के दौरान अभियुक्त गणों ने बताया कि उनके द्वारा देहरादून से अवैध शराब लाकर ऋषिकेश में बेचने के लिए ले जायी जा रही थी और जगह-जगह पुलिस की चेकिंग से बचने के लिए उनके द्वारा एंबुलेंस का प्रयोग किया जाता है। पुलिस ने बताया कि अभियुक्ता रवीना भटनागर के विरुद्ध पूर्व में भी कोतवाली ऋषिकेश एवं थाना रानीपोखरी में शराब एवं मादक पदार्थों की तस्करी के अभियोग पंजीकृत हैं।
पुलिस द्वारा गिरफ्तार अभियुक्तों में अभिषेक पुत्र श्री राजकुमार निवासी बाल्मीकि बस्ती रेलवे रोड ऋषिकेश उम्र 20 वर्ष ( एंबुलेंस चालक), प्रिंस पुत्र शेर सिंह निवासी बापू ग्राम ऋषिकेश उम्र 24 वर्ष, सनी पुत्र पप्पू निवासी बापू ग्राम वीरभद्र ऋषिकेश उम्र 31 वर्ष और रवीना भटनागर पत्नी राजू भटनागर निवासी कुमारवाड़ा आदर्श ग्राम ऋषिकेश उम्र 36 वर्ष शामिल हैं।
पकड़े गए अभियुक्तों से 20 पेटी (960 पव्वे) अवैध देसी शराब जाफरान, एक एंबुलेंस ओमिनी नंबर UK04 K 1463 बरामद की गई है।
पुलिस ने सभी आरोपियों के विरुद्ध संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More