गिरिडीह जिले में निमियाघाट थाना क्षेत्र अंतर्गत खाकीखुर्द में एक विधवा महिला की दुधारू गाय की नृशंस्तपूर्वक हत्या किए जाने का मामला तूल पकड़ने लगा है।वहीं गत 30 मार्च को घटित इस घटना को लेकर जिले के निमियाघाट थाना में कांड संख्या 27/2023 भादवि की धारा 429,11 एल झारखंड गोजातीय पशु वध निषेध अधिनियम,2005 के तहत उक्त विधवा के पुत्र नंदलाल सिंह के आवेदन पर दर्ज की गई है। पीड़िता के पुत्र ने बताया कि 30 मार्च की शाम में अपनी सफेद गाय को चारा खिलाने के बाद गली में बांध दिया और सोने चले गए।चूंकि इन्हें इंदिरा आवास योजना के तहत घर मिला है,अत्यंत गरीब हैं, गोहाल नहीं है।शुक्रवार की अहले सुबह जब गाय को चारा देने के लिए गया तो देखा कि उक्त स्थान पर गाय नहीं थी।खोजबीन के क्रम में एक व्यक्ति द्वारा बताया गया कि घर से कुछ दूरी पर मृत अवस्था में एक गाय पड़ी हुई है।गांव में हो हल्ला करने पर जब लोग घटना स्थल पर पहुंचे तो देखा कि गाय का विभत्स रूप से थन (दुग्ध स्तन) कटा हुआ है और वह मरी हुई और गांव के ही लक्ष्मी सिंह की जमीन में फेंका हुआ था।
घटना की सूचना मिलते ही
एसडीपीओ डुमरी मनोज कुमार, इंस्पेक्टर परमेश्वर लियांगी, डुमरी थाना प्रभारी पवन कुमार, निमियाघाट थाना प्रभारी साधन कुमार सदलबल गांव पहुंचे और पीड़ित गौपालक से घटना की जानकारी लिया। साथ ही उचित कार्रवाई का भरोसा दिया।जिसके बाद आनन फानन में पुलिस ने गाय के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के बाद उसे दफना दिया। साथ ही आगे की कार्रवाई में जूट गयी।इधर सूचना मिलने पर भाजपा के स्थानीय नेता सुरेंद्र कुमार ने गांव में पहुंचकर इस घटना की तीव्र निंदा करते हुए अविलंब जांच कर दोषी को सजा दिलाने की मांग की है।साथ ही कहा है कि अन्यथा आंदोलन का रास्ता अख्तियार किया जाएगा। वहीं मामले को लेकर आज रविवार को अपराह्न गिरिडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी के घटनास्थल पर जाने की बात बताई जा रही है।
Comments are closed.