रामगढ़(सीतापुर) क्षेत्र के गांव केशवामऊ में जयगुरुदेव महराज का विशाल सत्संग का आयोजन हुआ आयोजक परमेश्वर मौर्य जी ने प्रसाद वितरण और भंडारा किया
वक्ताओं ने जयगुरुदेव महराज के बताए हुए रास्ते पर चलने के लिए बताया उन्होंने बताया की मनुष्य का जीवन नश्वर है ये शरीर साथ में नहीं जायेगा हम और आप इस नश्वर शरीर के लिए दिन प्रतिदिन गलत कामों को करते हैं जीवों को मारकर खाते हैं अंडा मछली मांस का सेवन करते हैं
उन्होंने बताया की ये जीव भी हमारी और आपकी तरह है जो आत्मा हमारे अंदर है वही आत्मा इनके अंदर भी है इसलिए इन जीवों को भी जीने का अधिकार है मनुष्य जीवन इसलिए नहीं मिला है की हम इस सांसारिक माया में रहकर ईश्वर को ही भूल जाए उन्होंने बताया की यह मनुष्य जीवन हमें 84 लाख जन्मों के बाद में मिला है
ईश्वर ने मनुष्य जीवन हमें इस लिए दिया है की हम मनुष्य जीवन में रहकर ईश्वर का गुणगान करें जिससे हमारे जीवन को जन्म मरण से छुटकारा मिल जाए सत्संग में बताया गया की संसार में लोग अपने बिना मतलब के फायदे के लिए इंसानों को मार देते उनको परेशान करते ये सब मनुष्य जीवन को शोभा नहीं देता मनुष्य का जीवन का मतलब है की हम ईश्वर का भजन करें और अपने कामों को ईमानदारी से करें
सत्संग में सकड़ो श्रद्धालुवो ने बड़े गौर से सत्संग का आनंद लिया सभी ने शाकाहार अपनाने की शपथ ली सभी ने कहा की हम कोई ऐसा काम नहीं करेंगे जिससे किसी भी जीव को हमारी वजह से तकलीफ हो!
Comments are closed.