बिहार के नालंदा और सासाराम में हुई हिंसक झड़प के बीच नवादा के हिसुआ में गृह मंत्री अमित शाह ने जनसभा को संबोधित किया। अमित शाह ने नवादा के मंच से सासाराम की जनता से क्षमा मांगते हुए जल्द कार्यक्रम करने की बातें कही
नवादा में अमित शाह ने जनसभा को संबोधित करते हुए नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधा संबोधन की शुरुआत करते ही अमित शाह ने कहा कि बिहारशरीफ और सासाराम की घटना को लेकर हमने राज्यपाल से बातें की है लेकिन ललन सिंह को ये भी बुरा लग गया उन्होंने मंच से ललन सिंह को जवाब देते हुए कहा कि ललन सिंह जी, बिहार देश का ही एक हिस्सा व राज्य है आपसे यदि नहीं संभल रहा है तो बतौर गृह मंत्री हम ही चिंता करेंगे और किसी भी परिस्थितियों में हिंसा बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है
अमित शाह ने अपने संबोधन के दौरान नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव पर हमला बोला… उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार के लिए बीजेपी के दरवाजे हमेशा के लिए बंद हो चुकें हैं। अमित शाह ने लालू यादव पर हमला बोलते हुए कहा लालू जी न नीतीश कुमार पीएम बनेंगे और न आपके बेटे को वो मुख्यमंत्री बनाएंगे
अमित शाह ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि आपलोग संकल्प लीजिए कि 2024 में 40 की 40 सीटों पर कमल खिलाएंगे साथ ही 2025 में बिहार में बीजेपी की पूर्ण बहुमत लाएंगे
बिहार की जनता को आश्वस्त करते हुए कहा कि हम वोट बैंक की राजनीति नहीं करते हैं जम्मू कश्मीर में 370 धारा और अयोध्या में ‘आसमान’ से ऊंचा राम मंदिर मोदी जी ने शिलान्यास किया.. इसलिए “2024 में मोदी जी को पूर्ण बहुमत दीजिए और 2025 में बिहार में भाजपा की सरकार
Comments are closed.