दो कारों में जबरदस्त टक्कर होने से एक की मौत, 11 यात्री घायल

राष्ट्रीय जजमेंट न्यूज़

रिपोर्ट

सितारगंज। सितारगंज स्थित पहेनिया टोल प्लाजा के पास दो कारों की आमने-सामने जबरदस्त टक्कर हो गई। इस हादसे में टैक्सी चालक की मौत हो गई। जबकि 11 लोग घायल हो गए। गंभीर रूप से घायल चार लोगों को हायर सेंटर रेफर किया गया। पुलिस ने चालक के शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया है।

जानकारी के अनुसार रविवार को रमनगरा माधोटांडा पीलीभीत से महिंद्रा क्रूजर टैक्सी वाहन संख्या यूके06टीए-4841 का चालक सवारी लेकर रुद्रपुर जा रहा था। इसी बीच सुबह करीब साढ़े नौ बजे पहेनिया टोल प्लाजा के पास नानकमत्ता की ओर से आ रही कार आई-20 संख्या यूके06 एडी-2481 से क्रूजर वाहन की आमने-सामने से जबरदस्त टक्कर हो गई। टक्कर लगने के बाद सवारियों से भरी कार सड़क पर पलट गई।

कार के पलटने से यात्रियों में चीख पुकार मच गई। हादसे के बाद आसपास के लोग घटना स्थल पर इकट्ठा हो गए और उन्होंने यात्रियों को कार से बाहर निकाला। हादसे में टैक्सी वाहन के चालक पंजाबी कालोनी वार्ड-10 किच्छा निवासी 46 वर्षीय राजीव सक्सेना पुत्र ज्योति स्वरूप सक्सेना की मौके पर मौत हो गई। जबकि टैक्सी में सवार नौ लोग व आई-20 में सवार दो लोग घायल हो गए। सभी घायलों को टोल प्लाजा की एंबुलेंस और 108 एंबुलेंस की मदद से पुलिस ने सरकारी चिकित्सालय में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों द्वारा घायलों का इलाज शुरू किया गया।

वहीं पुलिस ने मृतक टैक्सी चालक के शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवा दिया और किच्छा परिजनों को सूचना दी।

परिजनों के पहुंचने के बाद पुलिस ने शव का पंचनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया। जहां से परिजन शव को किच्छा लेकर चले गए। मृतक चालक अपने पीछे पत्नी किरन, पुत्र राहुल व अभिषेक तथा पुत्री पलक को रोता बिलखता छोड़ गया है। पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहनों को कब्जे में लेकर क्रेन की सहायता से कोतवाली में खड़ा करवा दिया है।

बताया जा रहा है कि हादसे में गंभीर घायल बरेली निवासी आई-20 कार चालक रविंद्र कुमार अपनी पुत्री अर्शिया आनंद को खटीमा छोड़ने आ रहा था। अर्शिया यहां एक स्कूल में पढ़ती थी जो स्कूल की छुट्टी होने पर घर गई हुई थी।

इस हादसे में बी ब्लॉक हस्तिनापुर निवासी सिद्धार्थ वख्शी उम्र 29 वर्ष, रमनगरा माधोटांडा निवासी परिविश्वास उम्र 60 वर्ष, सुरेशपुरा निवासी सविता ढाली उम्र 22 वर्ष, जय ढाली उम्र 4 वर्ष, परी ढाली उम्र 2 वर्ष, रमनगरा माधोटांडा निवासी चंद्रा मल्ली उम्र 30 वर्ष, अर्पिता मल्ली उम्र 8 वर्ष, अमृता मल्ली उम्र 6 वर्ष, तपन विश्वास उम्र 65 वर्ष और आई-20 कार चालक बरेली निवासी रविंद्र कुमार उम्र 45 वर्ष तथा उसकी पुत्री अर्शिया आनंद घायल हुए हैं। चिकित्सकों ने घायलों का इलाज किया और हालत गंभीर होने पर सविता ढाली, परी ढाली, रविंद्र कुमार व अर्शिया आनंद को हायर सेंटर रेफर कर दिया है।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More