गिरिडीह: झारखंड में टोटो वाहन का प्रत्येक दिन के टैक्स सिर्फ गिरिडीह नगरनिगम में ही लगते हैं,बाकी नगरनिगम में टोटो का माफ है,चूंकि यह वाहन प्रदूषण रहित होती है,साउंड रहित है। यह जानकारी टोटो वाले ने माले के विधानसभा प्रभारी राजेश सिन्हा को दिया।सिन्हा ने कहा है कि लिखित आवेदन उपायुक्त, नगरनिगम,सदर विधायक, सांसद, एसपी,एसडीएम आदि को देंगे,उसके बाद ही टोटो मुद्दा को बारीकी से समझा जा सकता है।माले नेता ने कहा कि रविवार की सुबह लगभग 9 बजे कई टोटो चालक बड़ी संख्या में हमारे निवास स्थान शास्त्री नगर आए, भीड़ भाड़ ज्यादा होने के कारण सिन्हा ने कहा कि हाई स्कूल ग्राउंड में बैठक करें, आज रविवार है सोमवार को सभी को आवेदन देंगे, बारीकी को समझेंगे, फिर आंदोलन की बात होगी।सभी टोटो चालक हड़ताल पर जाने को उतारू थे।
सिन्हा ने कहा कि पहले पांच रुपए रोज,फिर दस रुपए अबर 15 रुपया कर दिया गया है,नगरनिगम को टोटो वाले साथ बैठक करनी चाहिए थी,अभी भी बैठक करने से अच्छा रहेगा,संवेदक और टोटो चालक के बीच बेहतर संबंध होने की जरूरत है।हड़ताल होने से स्कूली बच्चे,शिक्षण सस्ता,सवारी गाड़ी,के लिए दिक्कत होगी,भाकपा माले समर्थन में है किंतु आम आदमी जिससे परेशान हो, स्कूल कॉलेज और ऑफिस मार्केट जाने वाले को दिक्कत होगी यह भी बड़ी समस्या है।कहा,इस विषय को प्रशासन,टोटो चालक,टोटो के मालिक नगरनिगम और संवेदक को बैठ के हल कर लेना चाहिए,जहां तक भाकपा माले है वह कमजोरो की आवाज बनता है,और वह लगातार बनता रहेगा।सभी टोटो वाले ऑटो वाले से भाकपा माले के मोटर कामगार यूनियन में जुड़ने की अपील की गई है।
सिन्हा ने कहा, यूनियन में जुड़ें संगठन से फायदा होगा,टोटो वाले ऑटो वाले को जब भी समस्या होती है माले आगे आता है।सिन्हा ने टोटो चालको से अपील करते हुए कहा कि अठारह साल से कम उम्र के हो तो टोटो वाहन नही चलाए,रास्ते से किनारे सवारी उतारे और किनारे से सवारी उतारे,रोड पर टोटो स्टेंड नहीं बनावे,खाली टोटो को फूल स्पीड में जोर जोर से गाना बजा कर चलना मना है,ऐसी शिकायत वाले माले संगठन में नही जुड़े कभी भी मदद नहीं की जाएगी।स्थानीय टोटो ऑटो स्टैंड के संवेदक सादाब ने श्री सिन्हा को कहा कि राज्य सरकार ने बढ़ाया है,सरकार दोषी है हम नही।इस बात पर सिन्हा ने कहा कि मेरी लड़ाई सरकार से है सादाब से नही।
Comments are closed.