साहिबगंज: शहर के पटेल चौक के पास स्थित बजरंग बली के मंदिर की प्रतिमा को असामाजिक तत्वों के द्वारा तोड़ दिया गया। घटना को लेकर शहर में तनाव की स्थिति है। स्थानीय लोग घटना की विरोध में आक्रोशित होकर पटेल चौक पर सड़क पर बैठकर जाम कर दिया है। जमकर नारेबाजी कर रहे थे।
इधर सूचना मिलते ही बरहड़वा एसडीपीओ प्रदीप उरांव, बरहड़वा इंस्पेक्टर कुलदीप कुमार, नगर थाना प्रभारी धर्मपाल कुमार, जिरवाबाडी ओपी प्रभारी चिरंजीत प्रसाद, बोरियो थाना प्रभारी जगरनाथ पान, बरहेट थाना प्रभारी गौरव कुमार, कोटालपोखर थाना प्रभारी सतीश तिर्की मौके पर पहुंचकर कैम्प कर रहे थे। धरना पर बैठे लोग ऐसा कृत्य करने वाले व्यक्ति को फांसी दो, भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाले को फांसी दो आदि नारेबाजी कर रहे थे।वहीं पूरे शहर में माहौल तनावपूर्ण है।
Comments are closed.