सासाराम: बिहार के बिहारशरीफ और सासाराम में रामनवमी जुलूस के दौरानभड़की हिंसा थमने का नाम नहीं ले रही है. हिंसा से पीड़ित सासाराम में आज सोमवार सुबह फिर बमबाजी की घटना सामने आई. जानकारी के मुताबिक, मोची टोला इलाके के छेदीलाल गली में एक मकान के ऊपरी हिस्से पर सुबह 4 बजे बम फेंका गया. हालांकि, इस घटना में किसी के जख्मी होने की सूचना नहीं है. पुलिस ने दोनों जगहों से अब तक 100 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया है.
बमबाजी की ताजा घटना के बाद पूरे इलाके में तनाव पैदा हो गया है. मौके पर भारी संख्या में पुलिसबलों को तैनात कर दिया गया है. वहीं, घटना की सूचना पर तत्काल बम निरोधक दस्ता मौते पर पहुंचा.पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, घटना को जिसने भी अंजाम दिया है, उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी.पुलिस के अधिकारी बम फेंकने वाले की पहचान में जुटे हैं.
Comments are closed.