स्वास्थ्य विभाग की अनदेखी: एक माह बीता नही हुई डॉक्टर प्रकाश चांदसी पर कार्यवाही

संवाददाता- पत्रकार इन्द्रपाल सिंह’प्रिइन्द्र’/राजीव कुमार जैन रानू

गिरार में झोलाछाप प्रकाश चांदसी स्वास्थ्य विभाग की मिलीभगत से कर रहा अस्पताल का संचालन

जनपद के प्रभारी सीएमओ का मौन कर रहा कई सवाल खड़े

बेखौफ प्रकाश चांदसी कर रहा गिरार के लोगो की जान से खिलवाड़

ललितपुर। जनपद के ब्लाक मड़ावरा के ग्रामीण क्षेत्र में लगातार बढ़ रहे फर्जी डॉक्टरो की संख्या ने ये प्रमाणित कर दिया कि मड़ावरा में बैठा स्वास्थ्य विभाग सिर्फ निकम्मा नजर आ रहा है, जिस प्रकार जनपद के विकासखण्ड मड़ावरा क्षेत्र गिरार के प्रकाश चांदसी अयोग्य अशिक्षित झोलाछाप डॉक्टर को न तो प्रशासन का ख़ौफ़ है,और न ही फ्री का वेतन लेकर कुर्सी तोड़ रहे स्वास्थ्य विभाग अधिकारियों का,इससे से साफ हो जाता है कि स्वास्थ्य विभाग की दाढ़ी में तिनके ही तिनके भरे है।

प्रभारी सीएमओ को कई बार अवगत कराने के बाद भी नही हुई प्रकाश चांदसी डॉक्टर पर कोई भी कार्यवाही,इससे साफ जाहिर होता है कि उक्त डॉक्टर की स्वास्थ्य विभाग में जड़े इतनी मजबूत है कि स्वास्थ्य विभाग के जिले के मुखिया कार्यवाही करने की वजह उसको अपना पूरा संरक्षण दे रहे है।

विगत एक माह पूर्व दैनिक राष्ट्रीय जजमेन्ट ने गिरार के अयोग्य अशिक्षित डॉक्टर प्रकाश चांदसी की अस्पताल की खबर को प्रमुखता से प्रकाशित कर विभागीय को अवगत कराने का प्रयास किया था कि चांदसी डॉक्टर गिरार एवं आसपास के क्षेत्र की भोलीभाली गरीब जनता के स्वास्थ्य के साथ तो खिलवाड़ कर ही रहा है,साथ ही उनकी जेब भी ढीली कर रहा है।
सबसे बड़ा दुर्भाग्य है कि अयोग्य अशिक्षित डॉक्टर के खिलाफ कभी भी स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोई भी कार्यवाही अमल में नही लायी जाती है जिससे साफ जाहिर है कि विभाग भी अयोग्य डॉक्टर से मिला हुआ है। बल्कि जब भी जिले से इन पर कार्यवाही की कोई ऐसी योजना बनती है तो इस झोलाछाप डॉक्टर को पहले ही स्वास्थ्य विभाग के विभीषण सतर्क कर देते है। जिस कारण पहले ही ये फर्जी डॉक्टर बच निकलते है। और स्वास्थ्य विभाग में बैठे अपने आकाओं के अग्रिम आदेश के इंतजार में बैठ जाते है। जैसे ही आकाओं का आदेश हरी झंडी के रूप में मिलता है। तो इस फर्जी डॉक्टर की दुकान खुलना शुरू हो जाती है। जो स्वास्थ्य विभाग पर एक बहुत बदनुमा दाग है।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More