ब्राह्मणों ने एकजुट होकर समाज के मुद्दों को लेकर शंखनाद किया गया

राष्ट्रीय जजमेंट न्यूज़

रिपोर्ट 

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में नगर निकाय चुनाव से पहले ब्राह्मण समाज ने राजधानी में धरना देकर कर शक्ति प्रदर्शन किया.जहां भारी संख्या में पहुंचे ब्राह्मणों ने एकजुट होकर समाज के मुद्दों को लेकर शंखनाद किया गया. प्रदेश में होने वाले नगर निगम चुनाव से पहले लखनऊ आलमबाग के इको गार्डन में तमाम ब्राह्मण संगठन पंचसूत्री मांगो को लेकर धरने पर बैठे ।इस धरने में लखनऊ, कानपुर, काशी, मथुरा, प्रयाग अयोध्या, के साथ उज्जैन मध्य प्रदेश, बिहार, राजस्थान सहित देशभर के ब्राह्मण शामिल हुए. मंच पर विप्र शिरोमणि कृपा निधान तिवारी, के साथ उपेंद्र नाथ त्रिपाठी, विजय नाथ उपाध्याय, राजेश द्विवेदी, धर्मेन्द्र शुक्ला विराजमान रहे, धरने का आयोजन अखिल भारतीय संयुक्त ब्राह्मण संघर्ष समिति के तत्वधान में पंडित कृपा निधान तिवारी द्वारा किया गया

धरने की शुरुआत की मंत्रोच्चारण के बीच वैदिक परंपरा के साथ हुई. कार्यक्रम के दौरान अखिल भारतीय चाणक परिषद के संरक्षक पंडित के कृपा निधान तिवारी ने भगवान परशुराम की पूजा अर्चना की धरने में आरक्षण आर्थिक आधार पर लागू हो, सवर्ण आयोग के गठन हो, समान नागरिकता कानून लागू हो, भगवान परशुराम जयंती पर सार्वजनिक अवकाश घोषित हो, अयोध्या में भगवान परशुराम जी की मूर्ति लगाने की मांग उठाई गई धरने का आगाज शंखनाद से हुआ. जहां विप्र समाज के लोगों ने भगवान परशुराम के जयकारे के साथ ही एकजुटता का संदेश दिया। धरने में अयोध्या से डॉ उपेंद्र नाथ तिवारी, काशी से विजय नाथ उपाध्याय, कानपुर से धर्मेन्द्र शुक्ला, रायबरेली से राजेश कुमार द्विवेदी, गजेंद्रमणि त्रिपाठी, सुधाकर मिश्रा, पद्माकर मिश्रा, ओम प्रकाश द्विवेदी,

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More