मेट्रो में लाखो की भीड़ में बिकनी पहने यात्रा करती नजर आई युवती

राष्ट्रीय जजमेंट न्यूज़

रिपोर्ट

दिल्ली: जीवनरेखा बन चुकी मेट्रो में यात्रियों से मर्यादित कपड़े पहनने की दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) ने अपील की है। किसी के पहनावे से दूसरे यात्रियों की संवेदनाओं को ठेस नहीं पहुंचे, इसके लिए डीएमआरसी ने यात्रियों को यह सलाह दी है। अमर्यादित कपड़ों या बर्ताव से यात्रियों को हो रही परेशानी को देखते हुए डीएमआरसी का यह बयान उस वक्त आया, जब मेट्रो में बिकिनी पहनकर सफर करती एक युवती की वीडियो और फोटो वायरल हुई।मेट्रो में रोजाना 48 लाख से अधिक यात्राएं होती हैं।

डीएमआरसी ने दो दिन तक चुप्पी साधे रखी लेकिन इस विषय पर बहस छिड़ने के बाद इसे गंभीरता से लेते हुए अपील की गई है। दिल्ली मेट्रो ने इस तरह के बर्ताव को अपराध बताते हुए कहा कि मेट्रो के संचालन और रखरखाव अधिनियम की धारा 59 के तहत अभद्रता की श्रेणी में बताया है।डीएमआरसी के प्रधान कार्यकारी निदेशक (जनसंपर्क) अनुज दयाल का कहना है कि मेट्रो यात्रियों से शालीनता और सभी नियमों के पालन की उम्मीद करते हैं। वहीं सोशल मीडिया पर फोटो और वीडियो साझा कर लोगों ने नई बहस छेड़ दी है। अधिकांश लोग जहां इस तरह के पहनावे को लेकर रोष प्रकट कर रहे हैं तो वहीं कुछ इसके पक्ष में भी नजर आ रहे हैं।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More