आगरा: एक नर्स धोखे का शिकार हो गईं। सिंचाई विभाग के कर्मचारी ने सरकारी नौकरी का आश्वासन दिया। दोस्ती कर शादी की बात कही। आरोप है कि दुष्कर्म कर वीडियो बना लिया।एटा की रहने वाली युवती ने राष्ट्रीय महिला आयोग में पत्र भेजा है। उन्होंने नर्सिंग का कोर्स कर रखा है। एत्माद्दौला क्षेत्र स्थित एक हास्पिटल में कार्यरत हैं। आरोप लगाया कि हास्पिटल में आवास विकास कालोनी के युवक का आना-जाना था। उसने खुद को सिंचाई विभाग में उच्च पद पर कार्यरत बताया। कहा कि वह उसकी सरकारी नौकरी लगवा देगा। शादी का झांसा दिया।
वह उसकी बातों में आ गईं। उसने कोल्ड ड्रिंक में नशे का पदार्थ मिलाकर पिला दिया। बेहोश होने पर दुष्कर्म किया। इस दौरान वीडियो बनाकर वायरल करने की धमकी दी। इसके बाद यौन शोषण करने लगा। उसे किराये पर कमरा लेकर रखने लगा। एक दिन उसे जान से मारने का प्रयास किया। वह किसी तरह बचकर भाग निकली। पुलिस से शिकायत करने पर सुनवाई नहीं हुई। आरोपी लगातार धमकी दे रहा है। पीड़ित ने अब राष्ट्रीय महिला आयोग में शिकायती पत्र भेजकर कार्रवाई की मांग की है। डीसीपी सिटी विकास कुमार ने बताया कि पीड़िता तहरीर देंगी तो मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।
Comments are closed.