फरीदाबाद:एनएचपीसी चौराहे से मेन ग्रीन फील्ड रोड रेलवे पुल के नीचे बरसों से पानी का कोई निकास नहीं है। यहां हमेशा राहगीरों को आने जाने पर मुसीबतौ का सामना करना पड़ता है। जिला ब्यूरो चीफ दीपक वर्मा से बात करते हुए पीड़ित लोगों ने बताया है। कि सरकार सिर्फ रैलियौ में बड़ी-बड़ी बातें करती है। और वास्तविकता कुछ भी नहीं है। कई बार उच्च अधिकारियों से शिकायत की लेकिन उच्च अधिकारियों के कानों में जूं तक न रिगी।
आम नागरिकों की गाड़ियां बच्चों की स्कूल की बसें कई बार इस पुल के नीचे फस गई। लोगो का इस रोड पर चलना दुर्लभ हो गया है। लोग काफी परेशान हैं। ग्रीन फील्ड फरीदाबाद के लोगों का कहना है। कि स्वयं मुख्यमंत्री जी ने इस रोड को देखा लेकिन आज तक कोई भी एक्शन नहीं लिया। जबकि हमारी बीजेपी सरकार का एक नारा है। गड्ढा मुक्त सरकार। क्या यही गड्ढा मुक्त सरकार है। जो 3 फुट से लेकर 5 फुट तक पानी में घुसकर लोगो को निकलना पढ़ रहा है।
Comments are closed.