धनघटा विधानसभा क्षेत्र के विकास को लेकर विधायक गणेश चंद्र चौहान ने मुख्यमंत्री से की मुलाकात

राष्ट्रीय जजमेंट न्यूज़
रिपोर्ट-

संतकबीरनगर। धनघटा विधान सभा क्षेत्र के विधायक गणेश चन्द्र चौहान ने विधान सभा क्षेत्र के विकास को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात कर अवगत कराया। विधायक गणेश चन्द्र चौहान ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौपकर मांग किया कि विधान सभा क्षेत्र धनघटा दो नदियो का क्षेत्र है जो स्वास्थ्य के क्षेत्र में अति पिछड़ा है। उन्होने लिखा है कि जिला मुख्यालय से लगभग 40 किलो मीटर दूर है, जिसके कारण स्थानीय लोगो को ईलाज कराने में काफी पेरशानियों का सामना करना पड़ता है। उन्होने विधान सभा क्षेत्र में 100 बेड वाले अस्पताल बनाने की मांग की है तथा शिक्षा के क्षेत्र में विकास हेतु एक उच्च शिक्षण संस्थान विकसित कराने की मांग किया है। उन्होने आगे लिखा है कि क्षेत्रीय अनुसंधान केन्द्र एवं कृषि विज्ञान केन्द्र बघही को कृषि महाविद्यालय में परिवर्तित करने की मांग किया है। उन्होने मुख्यमंत्री को अवगत कराया कि महाविद्यालय निर्माण हेतु क्षेत्रीय अनुसंधान केन्द्र एवं कृषि विकास केन्द्र बघही के पास करीब 50 एकड़ से अधीक जमीन उपलब्ध है जो कि अभी निष्प्रयोग पड़ी है। पौली ब्लाक के सुबखरी में स्थति स्वास्थ्य को चालू कराने की विधायक ने मांग की। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नाथनगर में महिला डाक्टरी की नियुक्ति के साथ ही अल्ट्रासाउण्ड मशील, एक्स-रे मशीन, अस्पताल के बाउण्ड्रीवाल में इण्टर कालिंग व आर.ओ. की व्यवस्था कराने की मांग किया। साथ ही प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मलौली में डाक्टरो की मांग, एक्स-रे मशीन 15 वर्षो से अधीक पुरानी होने के कारण जर्जर हो चुका है तथा अस्पताल में शौचालय की व्यवस्थ, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र शनिचरा में इण्टरकालिंग एवं शौचालय की मांग की है। इसी क्रम में धनघटा-गोरखपुर बार्डर पर स्थित कमरिया घाट हाईवे पर बना पुल का रतनी ढाला से कमरिया का सरयू घाघरा की पुल की लम्बाई कम होने की वजह से नदी का पानी पूरी तरह से नही निकल पाता है जिससे विधान सभा क्षेत्र के दर्जनो गांव में कटान का क्रम जारी रहता है। बाढ़ के समय नदी विराट रुप ले लेती है इसलिए बढ़ाना अत्यंन आवश्यक है। इस दौरान शुभम पाण्डेय ने भी मुख्यमंत्री से मुलाकात की।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More