गाजीपुर: पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक नगर महोदय के पर्वेक्षण में क्षेत्राधिकारी नगर के निर्देशन में, थानाध्यक्ष जंगीपुर टीम नेरात्रि में संदिग्ध वाहन एवं संदिग्ध व्यक्तियों की तलाशी के दौरान देवकठिया पुल के पास मुखबिर खास की सूचना पर छोटू बिन्द उर्फ शूटर पुत्र बिहारी बिन्द निवासी फुल्लनपुर थाना कोतवाली जनपद गाजीपुर के संदिग्ध प्रतीत होने पर तलाशी ली गयी ।
छोटू बिन्द उर्फ शूटर उपरोक्त की तलाशी में एक अदद अवैध तमंचा .315 बोर व एक अदद जिन्दा कारतूस .315 बोर प्राप्त हुआ, जो धारा 3/25 आर्म्स एक्ट के अन्तर्गत अपराध की श्रेणी में आता है अभियुक्त उपरोक्त को उसके द्वारा किये गये अपराध से अवगत कराकर हिरासत में लिया गया ।
Comments are closed.