बिहार: इस जानकारी से अवगत करा दिया जाए अनुमंडल पदाधिकारी मोहम्मद इश्तियाक अली अंसारी ने अपने कार्यालय प्रकोष्ठ में भूमि विवाद के निराकरण से संबंधित समीक्षात्मक बैठक की है जिसमें एसडीपीओ संजय कुमार पांडे ,सभी अंचलाधिकारी ,थानाध्यक्ष मौजूद थे।समीक्षा के क्रम में पाया गया कि थाना एवं अंचल स्तर पर सिर्फ 31 मामले निष्पादन हेतु लंबित है जिसे शीघ्र निष्पादित करने का भी निर्देशित किया गया। वहीं अनुमंडल स्तर पर अग्रसारित दो मामलों की सुनवाई की गई ,जिसमें तरियानी थाना द्वारा अग्रसारित एक मामले का निष्पादन किया गया।
एसडीपीओ संजय कुमार पांडे द्वारा सभी थानाध्यक्षों को चौकीदारों के साथ नियमित रूप से बैठक करने एवं उनके क्षेत्र अंतर्गत भूमि विवाद से संबंधित मामलों की जानकारी प्राप्त करने का निर्देश दिया गया है।बैठक में अवैध खनन, परिवहन ,भंडारण ,अधिग्रहण वाद की समीक्षा की गई। बालू खनन के विरोधी छापेमारी करने एवं सप्ताहिक प्रतिवेदन भेजने का निर्देश अंचल अधिकारियों व थानाध्यक्षो को दिया गया है।बैठक में अंचलाधिकारी ,थानाध्यक्ष एवं राजस्व अधिकारी मौजूद थे।
Comments are closed.