1000 करोड़ के अवैध खनन घोटाले की जांच में साहिबगंज पहुंची ईडी

राष्ट्रीय जजमेंट न्यूज़

रिपोर्ट

साहिबगंज: झारखण्ड में 1000 करोड़ रूपये के अवैध खनन घोटाले की जांच ईडी कर रही है।इस जांच क्रम में बुधवार को राँची से पहुंची ईडी की टीम द्वारा जिला खनन ऑफिस में पहुंच कर छापेमारी की जा रही है। इससे पहले चार सदस्यीय टीम जिला खनन पदाधिकारी विभूति कुमार के ऑफिस में पहुंची।जहां कागजातों की जांच शुरू की गयी है।छापेमारी के दौरान ईडी के द्वारा मंडरो सीओ को भी बुलाया गया है।बता दें कि इससे पहले भी ईडी की टीम ने साहिबगंज जिला खनन ऑफिस में पहुंच कर छापेमारी की थी।

ईडी की टीम ने मंडरो अंचल के मारीकुटी मौजा में माँ अंबा स्टोन वर्कर्स के दो क्रशर प्लांट को तत्काल फ्रीज कर दिया था।एनजीटी और ईडी की 4 सदस्य की 4 सदस्य संयुक्त टीम बुधवार को सड़क मार्ग से साहिबगंज पहुंची। इसके पहले खनन विभाग और मंडरो जिला अधिकारी को अलर्ट मोड में रखा गया था,ताकि ईडी और एनजीटी की टीम को आवश्यक जानकारी और कागजात मिल सके। टीम सबसे पहले खनन विभाग कार्यालय पहुंची। जिला खनन पदाधिकारी से आवश्यक जानकारी लेने के बाद कई महत्वपूर्ण कागजातों को भी खंगाला।

टीम खनन कार्यालय से निकलकर जिले के मंडरो प्रखंड अंतर्गत मारी कुट्टी मौजा में संचालित कुछ क्रशर प्लांटों का जायजा लिया। बताया जाता है कि टीम ने वहां पत्थर व्यवसाई छोटू यादव का क्रशर प्लांट और खदानों की जांच पड़ताल की। बता दे कि बीते 8 जुलाई से ईडी की टीम साहिबगंज में लगातार छापेमारी कर रही है। इस दौरान साहिबगंज जिले के लगभग डेढ़ दर्जन लोगों के ठिकाने पर छापेमारी कर चुकी है। ईडी के द्वारा मनी लॉन्ड्रिंग और अवैध खनन समेत अन्य मामलों को लेकर लगभग एक दर्जन से अधिक लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गई है।

इसी को लेकर मुख्यमंत्री के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा और सकरी के व्यवसाई बच्चू यादव को ईडी की टीम जेल भेज चुकी है। सामाजिक कार्यकर्ता अरशद नसर की ओर से एनजीटी में जारी जनहित याचिका के आलोक में हुई सुनवाई के बाद एनजीटी ने साहिबगंज जिले में हुए अवैध खनन के मामले को ईडी को सौंपा है। ऐसे में समझा जाता है कि उसी जांच के सिलसिले में दबिश बढ़ाने के लिए एनजीटी और ईडी की संयुक्त टीम साहिबगंज पहुंची है।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More