कानपुर स॓बाददाता जनपद कानपुर नगर का थाना सजेती क्षेत्र के गांव बीबीपुर में पिता पुत्री ने एक साथ ज़हरीला पदार्थ खा लिया छोटी पुत्री ने रोते हुए शोर मचाया तो पड़ोसियों की भीड़ जुट गई पड़ोसी व भाई दोनों को गंभीर हालत में हमीरपुर जिला अस्पताल लेकर पहुंचे जहां पर डाक्टरों ने परीक्षण के बाद पिता और पुत्री दोनों को म्रत घोषित कर दिया सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी जुटाने के साथ फोरेंसिक ने भी साक्ष्य जुटाए सजेती थाना क्षेत्र के गांव बीबीपुर निवासी 36 वर्ष मनोज पुत्र इंद्रपाल मुम्बई में अपनी दोनों बेटियों बड़ी बेटी 14 वर्ष छोटी बेटी 08 वर्ष के रह कर मकान पेंटिंग करके अपने परिवार का पालन पोषण करता था तीनों मंगलवार को मुम्बई से अपने गांव बीबीपुर लौटे थे छोटी बेटी और पापा ने मिलकर चूहा मारने वाली दवा खाने के बाद सोने चलें गए बेटी तुम खाना मत तुम्हें जिदा रहना है और तुम अपनी बुआ के साथ रहनामौके पर छोटे भाई विनोद से मनोज ने कहा कि मेरे पेंट में दर्द हो रहा है विनोद ने कहा कि चलों अस्पताल मैं चल नहीं सकता गांव के डाक्टर के यहां से पेट दर्द की दवा ले कर आया तब भाई को मनोज ने बताया कि हमने और बेटी जहर खा लिया है
राघवेन्द्र शुक्ला स॓बाददाता घाटमपुर कानपुर नगर
Comments are closed.