वाराणसी: बी एल डब्लू में गुरुवार की सुबह बास्केटबॉल खेलते समय हार्ट अटैक से एक व्यक्ति की मौत हो गयी।जानकारी के अनुसार अजय कुमार सिंह उम्र 40 वर्ष पुत्र कमला पहलवान बास्केट बॉल के खिलाड़ी थे और बरेका में लोको असेम्बली शॉप में फिटर के पद पर कार्यरत रहे आज बरेका इंटर कालेज ग्राउंड पर बास्केट बॉल प्रेक्टिस करते समय अचानक गिरे और उनकी मृत्यु हो गई डेड बॉडी बरेका के केंद्रीय चिकिसालय के मर्चरी में रखी गयी। जहाँ सैकड़ो कर्मचारियों व शुभचिंतको की भीड़ लगी रही।
Comments are closed.