तार टूटकर फसल पर गिरने से लगी भीषण आग फसल हुई जलकर राख

राष्ट्रीय जजमेंट न्यूज़

रिपोर्ट

सोनभद्र: बेमौसम बारिश के बाद अब बिजली के जर्जर तार किसानों पर कहर ढा रहे हैं।ग्राम पंचायत देवाटन के टोला लौगांबाध निवासी औलाद मुहम्मद ने अपने पांच बीघे खेत में गेहूं, चना, मसूर की खेती की थी।फसल कटाई के बाद उसे अपने दरवाजे के सामने बने खलिहान में रखा था। गुरुवार की सुबह करीब 5.30 बजे ऊपर से गुजरा एलटी तार अचानक टूटकर फसल पर गिर गया। तार में प्रवाहित करंट से खलिहान में आग लग गई।

देखते ही देखते आग की लपटें इतनी तेज हो गई कि खलिहान में रखी पूरी फसल उसकी जद में आ गई। शोर गुल मचाते हुए लोग आग बुझाने के लिए दौड़े। काफी प्रयास के बाद भी कोई सफलता नहीं मिली। सूचना मिलते ही कोन पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। आसपास पानी की व्यवस्था नहीं होने से पूरी फसल घंटों जलती रही। ग्राम प्रधान ने बताया कि बिजली कर्मचारियों से जर्जर तार बदलने के लिए कई बार सूचना दिया गया, मगर कोई कार्रवाई नहीं की गई। पीडित औलाद मुहम्मद ने बताया कि फसल बेचकर ही परिवार का जीविकोपार्जन चलता था, अब खाने तक को कुछ नहीं बचा।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More