संत कबीर नगर:हारापट्टी गांव में अशोक यादव को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ मिला है। अशोक रोजगार के सिलसिले में एक वर्ष से कोलकाता में प्राइवेट कंपनी में काम करते हैं। उनका इकलौता बेटा 17 वर्षीय आनंद घर पर रहकर प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत निर्माण करा रहा था। निर्माणाधीन आवास की बीम व छज्जा पांच दिन पूर्व ढाला गया था। अभी छज्जा ठीक से पका नहीं था।
छठें दिन बुधवार को ही आनंद छज्जा का शटरिंग खोलने लगा।उसी दौरान अचानक छज्जा भरभर कर नीचे गिरा और आनंद मलबे के नीचे दबकर गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया। मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। लोगों ने घायल किशोर को बाहर निकाला और आनन-फानन में सीएचसी मेंहदावल ले गए, जहां देखते ही डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।
शव घर लाया गया तो कोहराम मच गया।इकलौते बेटे की मौत से मां रोते-रोते बेसुध हो जा रही थी। ग्राम प्रधान बृजेश यादव ने बताया कि पीड़ित परिवार को हर संभव मदद दी जाएगी। उपजिलाधिकारी सदर रमेश चंद्रा भी मौके पर पहुंचकर पीड़ित परिवार से बातचीत कर सांत्वना देते हुए हर संभव मदद दिलाने का आश्वासन दिए।
Comments are closed.