जखनियां भाजपा कार्यकर्ताओं ने पार्टी का 44 वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया

राष्ट्रीय जजमेंट न्यूज़

रिपोर्ट

गाजीपुर: जखनिया भाजपा कार्यकर्ताओ ने पार्टी का 44वॉ स्थापना दिवस मनाया, अपने घरों पर पार्टी का झंडा लगाया और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के विचारों को सुना। उक्त अवसर पर व्यापार प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष प्रमोद वर्मा ने कहा की यूं तो भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की स्थापना साल 1980 में हुई है, लेकिन इसके मूल में श्यामाप्रसाद मुखर्जी द्वारा 1951 में निर्मित भारतीय जनसंघ ही है। भारतीय जनता पार्टी आज 6 अप्रैल को 44 साल की हो गई है, 44 साल की उम्र में बीजेपी किसी युवा की तरह कामयाबी की बुलंदियों पर विराजमान है।

बीजेपी आज की तारीख में देश की सबसे बड़ी और प्रभावशाली पार्टी है, बीजेपी ने इस मुकाम पर पहुंचने के लिए शून्य से सफर से शुरू किया था। आजादी के बाद भारतीय जनसंघ से आगाज किया और जनता पार्टी बनते हुए 6 अप्रैल 1980 को बीजेपी की बुनियाद पड़ी। भारतीय जनता पार्टी एक सुदृढ़, सशक्त, समृद्ध, समर्थ एवं स्वावलम्बी भारत के निर्माण हेतु निरंतर सक्रिय है। पार्टी की कल्पना एक ऐसे राष्ट्र की है जो आधुनिक दृष्टिकोण से युक्त एक प्रगतिशील एवं प्रबुद्ध समाज का प्रतिनिधित्व करता हो तथा प्राचीन भारतीय सभ्यता एवं संस्कृति तथा उसके मूल्यों से प्रेरणा लेते हुए महान ‘विश्वशक्ति’ एवं ‘विश्व गुरू’ के रूप में विश्व पटल पर स्थापित हो।

इसके साथ ही विश्व शांति तथा न्याययुक्त अंतर्राष्ट्रीय व्यवस्था को स्थापित करने के लिए विश्व के राष्ट्रों को प्रभावित करने की क्षमता रखे। भाजपा भारतीय संविधान में निहित मूल्यों तथा सिद्धांतों के प्रति निष्ठापूर्वक कार्य करते हुए लोकतांत्रिक व्यवस्था पर आधारित राज्य को अपना आधार मानती है। पार्टी का लक्ष्य एक ऐसे लोकतान्त्रिक राज्य की स्थापना करना है जिसमें जाति, सम्प्रदाय अथवा लिंगभेद के बिना सभी नागरिकों को राजनीतिक, सामाजिक एवं आर्थिक न्याय, समान अवसर तथा धार्मिक विश्वास एवं अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता सुनिश्चित हो।

वर्मा ने कहा भाजपा ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय द्वारा प्रतिपादित ‘एकात्म-मानवदर्शन’ को अपने वैचारिक दर्शन के रूप में अपनाया है। साथ ही पार्टी का अंत्योदय, सुशासन, सांस्कृतिक राष्ट्रवाद, विकास एवं सुरक्षा पर भी विशेष जोर है। पार्टी ने पांच प्रमुख सिद्धांतों के प्रति भी अपनी निष्ठा व्यक्त की, जिन्हें ‘पंचनिष्ठा’ कहते हैं। वर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज बीजेपी के 44वें स्थापना दिवस के दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कई महत्वपूर्ण बातें कहीं।

पीएम मोदी ने कांग्रेस सहित अन्य विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए कहा कि इनकी संस्कृति परिवारवाद, वंशवाद, जातिवाद और क्षेत्रवाद की रही है इस मौके पर भाजपा मंडल अध्यक्ष उमाशंकर यादव, वरुण पांडेय, रवि भारद्वाज, मोनू सिंह, अबरार अहमद, नीरज भारद्वाज, जयप्रकाश गुप्ता, सुनील सिंह सहित प्रमुख लोग उपस्थित रहे।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More