क्षेत्र पंचायत की बैठक में 20 करोड़ की परियोजनाएं स्वीकृत

क्षेत्र पंचायत सदस्य व ग्राम प्रधानों के सम्मान के साथ कोई समझौता नही- राम मिलन यादव

राष्ट्रीय जजमेंट न्यूज़

रिपोर्ट

सन्तकबीरनगर। ब्लाक सभागार पौली में बृहस्पतिवार को क्षेत्र पंचायत सदस्यों की बैठक की गई। बैठक में मौजूद सदस्यों ने एक स्वर से 20 करोड़ रुपये की परियोजनाओं को स्वीकृति दे दी गई। सर्व प्रथम एडीओ पंचायत दल सिंगार यादव ने बैठक में पिछली कार्यवाही की पुष्टि करते हुए महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के अंतर्गत वर्ष 2023- 24 के श्रम बजट तथा तथा कार्य योजना पर विचार किया गया। पंचम राज्य वित्त 15वां वित्त की कार्य योजना पर विचार किया गया। प्रधानमंत्री आवास योजना एवं मुख्यमंत्री आवास योजना,कृषि सहकारिता संपूर्ण पक्ष कार्यक्रम समाज कल्याण नि:शुल्क बोरिंग स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग,विद्युत निगम सहित क्षेत्र पंचायत व ग्राम पंचायत प्रधानों के बीच जानकारी दी। ब्लाक प्रमुख व प्रमुख संघ जिलाध्यक्ष राम मिलन यादव ने कहा कि विकास खंड के ग्राम पंचायतों में समुचित विकास के लिए सभी क्षेत्र पंचायत में ग्राम पंचायत सदस्यों का एक राय होकर विकास के लिए प्रयासरत रहने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र पंचायत सदस्यों व ग्राम प्रधानों के मान सम्मान के साथ किसी भी प्रकार की कोई समझौता नहीं किया जाएगा। खंड विकास अधिकारी रेनू चौधरी ने कहा कि जल्द ही ब्लॉक मुख्यालय में मीटिंग हॉल का

आधुनिकीकरण,पार्क,ओपन जिम,शुद्ध पेयजल की व्यवस्था रंगाई पुताई सहित जल निकासी की व्यवस्था कराई जाएगी। इस मौके पर बीडीओ रेनू चौधरी, प्रमुख राम मिलन यादव,एडीओ पंचायत दलसिगार यादव, लेखाकार रामविलास,उमेश सिंह,शंभू यादव,संदीप यादव,प्रधान संघ ब्लॉक अध्यक्ष मुकेश यादव,कौशल यादव,देवेंद्र यादव,कल्पनाथ यादव,मुन्ना खान,रमाकांत संतोष मिश्रा,बृजेश यादव,अमरीश पटेल,अलाउद्दीन,अध्याय यादव, चंद्रशेखर यादव,राकेश नायक, गुलाबचंद,मोहम्मद कलीम,ओम प्रकाश यादव,पिंटू यादव,जितेंद्र यादव,चंद प्रकाश यादव,अक्षय सिंह सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More