रांची: झारखण्ड की राजधानी राँची में शादी की नियत से पहले जबरन अपहरण किया और फिर छात्रा के पिता को धमकी दी कि उसका धर्म परिवर्तन कर के रहेगा। डोरंडा थाना में छात्रा को शादी की नियत से जबरन बहला फुसला कर अपहरण करने का मामला दर्ज किया गया है। प्राथमिकी वाहिद नाम के युवक के विरुद्ध दर्ज कराई गई है। दर्ज प्राथमिकी के अनुसार छात्रा राँची के एक प्राइवेट संस्थान में ट्यूशन पढ़ती है। उसी समय से हिंदपीढ़ी का युवक वाहिद अक्सर अपने साथियों के साथ उसके साथ छेड़खानी और बहलाने फुसलाने का काम करता था।
इसकी जानकारी जब छात्रा के पिता को मिली तो उन्होंने बेटी को समझाया। उनकी बेटी हमेशा वाहिद से डरी सहमी रहती थी। 28 मार्च को दिन के 1.30 बजे वाहिद ने छात्रा के पिता के फोन कर धमकी दी और कहा कि उनकी बेटी को वह मार डालेगा, उसका धर्म परिवर्तन करके छोड़ेगा। पुलिस मामला दर्ज कर छानबीन कर रही है।पुलिस छात्रा की बरामदगी और आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।बताया जा रहा है कि छात्रा को लेकर आरोपी युवक राँची से बाहर भाग गया है।वहीं बताते हैं कि आरोपी युवक पहले भी एक आपराधिक मामले में जेल जा चुका है।
Comments are closed.