औरैया: जिले में फफूंद थाना क्षेत्र के मिश्रीपुर में भतीजे की पिटाई से वृद्ध चाचा की मौत हो गई।मिली जानकारी के अनुसार, मिश्रीपुर निवासी किसान श्याम नारायण दुबे (65) का शव घर के बाहर सड़क पर पड़ा मिला। मृतक के बेटे राहुल ने बताया कि गुरुवार रात पिता पूजा करने के बाद दरवाजे पर बैठे थे। इसी बीच चीखने की आवाजे आई।इस पर वह और भाई कुलदीप बाहर आए, तो चचेरा भाई महेंद्र दुबे भागते हुए दिखा।
आरोप लगाया की महेंद्र ने पिता की ईंटों से वार कर हत्या की है। घटना के बाद घर पर ताला डाल कर फरार हो गया। वृद्ध की हत्या की जानकारी पर थाना पुलिस और अजीतमल सीओ मौके पर पहुंचे।आलाअधिकारियों ने परिजनों और ग्रामीणों से घटना की जानकारी ली है। थानाध्यक्ष पंकज मिश्रा ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। परिजनों से तहरीर मिली है। मामले में मुकदमा दर्ज करके आरोपी की गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है।
Comments are closed.