बिहार: नालंदा और सासाराम में हुई हिंसा के बाद अब लोकगायिका नेहा सिंह राठौर का नया गाना लॉन्च हुआ है। इसमें नेहा ने अपने गीत के जरिए महागठबंधन सरकार पर जमकर हमला बोला है। उन्होंने नीतीश-तेजस्वी की जोड़ी पर तंज कसते हुए बिहार में जंगलराज की आहट की बात कही है। नेहा का यह का बा सॉन्ग का नया वर्जन फिर से सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है। बिहार में विपक्ष में बैठी भाजपा भी इस सॉन्ग को खूब शेयर कर रही है। नेहा सिंह राठौर जिस गीत को गा रही है, आइए उसने जानते हैं.
रामनवमी के जुलूस में पत्थरबाजी जारी बा, चाचा-भतीजा के चक्की में पीस रहल बिहारी बा… का बा.. बिहार में का बा..चोरी, चकारी, अपहरण, हिंसा के सुगबुगाहट बा, हमरा ता लागत बा भैया जंगलराज के आहट बा..बिहार में काबा.., चच्चा के चरण में भतीजवा के चारों धाम बा, मारे ला छपरा, जले नालंदा, जरत सासाराम बा.. बिहार में का बा, 10 लाख नौकरी के वादा भईल रहे चुनाव में एको बहाल निकलल नईखे लइका बाडे़ं तनाव में.., बिहार में का बा, अरे आए दिन मजदूर मरेलें जहरीली शराब से, कब ले बेड़ा पार लगइबें गोल-गोल जवाब से, बिहार में का बा…, अरे 15 साल चच्चा रहलें, 15 साल पप्पा तबो न मिटल बेरोजगारी के ठप्पा.., का बा.. बिहार में का बा.., रंगदारी बा.. रंगबाजी बा, गाररी बा, मार बा..गरदा बा.. बिहार में का बा?
बता दें कि बिहार की कैमूर जिला निवासी नेहा सिंह राठौर अपनी लोक प्रस्तुतियों के माध्यम से सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियों में रहती है। 2020 में ‘बिहार में का बा’ की सफलता के बाद 2022 में उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले अपने गीत ‘यूपी में का बा’ गाकर वह खुर्खियों में आईं थी। इस साल फरवरी माह में “यूपी में का बा- सीजन-2” गाने के बाद उन्हें यूपी पुलिस ने नोटिस भेजा था। उस वक्त कानपुर पुलिस ने नेहा पर नफरत फैलाने का आरोप था। दरअसल, नेहा ने इस गाने के जनिए कानपुर देहात में एक बुलडोजर ड्राइव में दो महिलाओं की मौत पर सरकार से सवाल किया गया था। इसके बाद पुलिस ने नेहा पर समाज में तनाव और वैमनस्य फैलाने का आरोप लगाया था।
Comments are closed.