कुशीनगर:खड्डा थानाक्षेत्र के नरायनपुर गांव निवासी रामबदन चौहान का आज से लगभग पंद्रह दिन पूर्व विदेश से घर वापस आते समय रहस्मयी परिस्थितियों में उसकी मौत मेडिकल कालेज गोरखपुर में इलाज के दौरान हो गया। इस प्रकरण में मृतक के परिजनों ने अपने ही गांव निवासी एक व्यक्ति के विरुद्ध खड्डा थाने में नामजद तहरीर देकर हत्या का आरोप लगा रहे है।
जबकि इस प्रकरण में खड्डा पुलिस ने धारा 304 के तहत मुकदमा भी दर्ज कर लिया है। पर दो सप्ताह बित जाने के बाद भी खड्डा थाने की पुलिस के द्वारा पोस्टमार्टम रिपोर्ट का उपलब्ध नही करवाना और अभियुक्तों की गिरफ्तारी नही होने से क्षुब्ध होकर बुधवार को परिजनों ने दोपहर बाद शिवदत्त छपरा चौराहे के पास खड्डा पड़रौना मार्ग को बंधित करने का असफल प्रयास किये।
आवागमन को बंधित करने की भनक लगते ही खड्डा थानाध्यक्ष ने मय फोर्स मौके पर आकर आवागमन को बहाल करवाते हुवे पीएम रिपोर्ट को दो दिन के अंदर उपलब्ध करवाने और नामजद अभियुक्तों के विरुद्ध कार्यवाही करने का आश्वाशन दिया। इस दौरान करीब आधा घण्टे तक आवागमन बंधित रहा।इस प्रकरण में खड्डा थानाध्यक्ष अमित शर्मा ने बताया कि मौके पर जाकर आवागमन को बहाल करवाते हुवे इस घटना की जांच की जा रही है।
Comments are closed.