प्रयागराज: उमेश पाल हत्याकांड में नामजद माफिया अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन पर इनाम की राथि बढ़ाकर 50 हजार कर दिया गया है। पहले पुलिस ने उसके खिलाफ 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था। तमाम दबिश के बावजूद गिरफ्तारी न होने पर पुलिस ने उस पर इनाम की राशि 25 हजार से बढ़ाकर 50 हजार कर दिया है। बता दें कि 24 फरवरी को राजू पाल हत्याकांड के गवाह उमेश पाल की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।
इस मामले माफिया अतीक, उसके भाई अशरफ, पुत्रों सहित शाइस्ता पर भी मुकदमा दर्ज कराया गया था। इसके बाद से ही वह फरार चल रही थी।शाइस्ता परवीन की अग्रिम जमानत याचिका एम पी एम एल ए कोर्ट से खारिज की जा चुकी है। उसने गिरफ्तारी से बचने के लिए कोर्ट में याचिका दायर की थी, जिसे कोर्ट ने खारिज कर दिया है। इसके बाद अब सरेंडर करने के अलावा उसके पास कोई विकल्प नहीं बचा है। शाइस्ता के बेटे असद पर पुलिस ने पांच लाख का इनाम घोषित किया है। हत्याकांड का मुख्य आरोपी वही है। गोली चलाते उसका सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है।
Comments are closed.