बाइक सवार 19 वर्षीय छात्र की वैन से घसीटने के दौरान पहिये के नीचे आने से मौत

राष्ट्रीय जजमेंट न्यूज़

रिपोर्ट

अलीगढ़: महानगर के सासनी गेट क्षेत्र में आगरा रोड पर शुक्रवार दोपहर हाथरस पुलिस की बंदी वैन की टक्कर से शिक्षक दंपती के इकलौते बेटे व एएमयू छात्र की मौत हो गई। दुर्घटना के बाद वैन चालक गाड़ी सहित फरार हो गया और मौके पर भीड़ जमा हो गई। मूल रूप से पंचनगरी सासनी गेट निवासी आघात सिंह (19) अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी से बीए तृतीय वर्ष की पढ़ाई कर रहा था। पिता ओमप्रकाश सिंह बिहारी लाल इंटर कालेज में शिक्षक हैं और मां अनीता देवी इगलास के बेसिक जूनियर स्कूल में शिक्षिका हैं।

परिवार के अनुसार आघात शुक्रवार सुबह दस बजे स्कूटी का पंचर सही कराने आगरा रोड बिजलीघर के पास स्थित दुकान पर गया था। वह सड़क किनारे खड़ा था और मिस्त्री पंचर सही कर रहा था। इसी दौरान हाथरस की ओर से आई हाथरस पुलिस की बंदी वैन (बंदी सवार थे) के आगे केबिन में ड्राइवर के बगल वाली साइड में सवार सिपाही डंडे से लोगों को साइड कर रहा था और वैन चल रही थी।सिपाही का डंडा लगने से आघात गिर पड़ा और वैन के पिछले पहिये के नीचे आकर काफी दूर तक घिसटता चला गया। इस दौरान शोरशराबे पर जैसे तैसे वैन को रोका गया।

मगर बाद में वैन चालक वैन लेकर फरार हो गया। बाद में आघात को निजी अस्पताल में ले जाया गया। मगर मृत घोषित कर दिया गया। इस सूचना पर इलाका पुलिस व परिजन भी पहुंच गए। परिजनों में चीख पुकार मच गई। आघात दो बहनों के बीच इकलौता बेटा था। उसकी मौत की खबर पर परिवार के सदस्यों को संभाल पाना मुश्किल हो रहा था। मामले में डीआईजी ने भी संज्ञान लिया। इसके बाद एसपी हाथरस ने सिपाही को निलंबित कर दिया है। इधर, मौत की खबर पर उसके एएमयू के साथी छात्र भी पोस्टमार्टम पर पहुंचे। डीआईजी आनंद कुलकर्णी ने हाथरस पुलिस के सिपाही पर कार्रवाई की पुष्टि की है।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More