वाराणसी:दशाश्वमेध घाट स्थित सिद्ध पीठ श्री बड़ी शीतला माता माई धाम में पांच दिवसीय संगीत समारोह की चौथी निशा में शुक्रवार की रात दिल्ली के सांसद व भोजपुरी गायक मनोज तिवारी पहुंचे। उन्होंने गीतों की प्रस्तुति से मां के दरबार में हाजिरी लगाई। वहीं एक से बढ़कर एक गीत सुनाकर काशीवासियों को झूमने पर विवश कर दिया। शीतला महोत्सव के चौथे दिन महंत पंडित शिवप्रसाद पांडेय व पंडित मनीष पांडेय ने माता शीतला का षोडशोपचार विधि से पूजन किया।
पंडित अविनाश पांडेय ने मां की आरती उतारी। संस्कृति प्रकोष्ठ भाजपा महानगर के संयोजक गीतकार कन्हैया दुबे केडी के संयोजन में भव्य भक्ति संगीत कार्यक्रम का शुभारंभ पं सुखदेव मिश्र के वायलिन, अंशुमान के सरोद और श्रीकांत के तबले की जुगलबंदी के साथ राग वाचस्पति और दादरा की धुन बजाकर किया गया। गायक मनोज तिवारी ने शीतले त्वं जगन माता श्लोक के साथ देवी गीतों की झड़ी लगा दी। उनकी प्रस्तुति सुनकर काशीवासी झूम उठे।
इसके पूर्व महंत और कार्यक्रम संयोजक ने दिल्ली के सांसद का आकर्षक माला, चुनरी ओढाकर, स्मृति चिह्न और स्मारिका देकर उनका स्वागत किया। उन्होंने लोगों की फरमाइश पर अपने मशहूर गीत बाड़ी शेर पर सवार और निमिया के डार सुना कर खूब वाहवाही लूटी। विशाल कृष्णा संस्कृति शर्मा और श्रेया भट्टाचार्य ने कथक की मनमोहक प्रस्तुति दी। विकास मिश्रा ने जोड़े जोड़े नारियल तोहे चढ़ाईब हो, उजाला विश्वकर्मा मनीष उपाध्याय, सरस्वती कृष्णमूर्ति, अवधेश पाठक, राजन तिवारी, श्रद्धा पांडेय ने देवी गीत के साथ अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। अन्य कलाकारों ने भी मां के चरणों में गीतांजलि अर्पित की।
Comments are closed.