नेबुआ नौरंगिया कुशीनगर:जिले के तहसील खड्डा स्थित नगर पंचायत खड्डा के जटाशंकर पोखरे पर दिनांक विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय जजमेंट के द्वारा निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। जहां मुख्य अतिथि के रूप में क्षेत्रीय विधायक विवेकानन्द पाण्डेय ने फीता काटकर शिविर का शुभारंभ करते हुए कहा कि स्वास्थ्य सबसे बड़ा धन है। व्यक्ति अपने स्वास्थ्य की देख भाल करते हुये अपनी गुणवत्तापूर्ण जीवन को व्यतीत करता रहे। इसके निमित्त सभी को जागरूकता पैदा करने हेतु प्रत्येक वर्ष के 07 अप्रैल को वैश्विक स्तर पर विश्व स्वास्थ्य दिवस मनाया।जाता है। इसी दिन विश्व स्वास्थ्य संगठन की स्थापना भी हुई थी।
स्वस्थ जीवन और रोग मुक्त समाज के निर्माण के लिए सरकार भी संकल्पित है। उत्साहवर्धन भी किया। शिविर में हड्डी रोग, दंतरोग, बाल रोग, बीपी, शुगर, टीबी, महिलाओं से सम्बंधित बीमारियों इत्यादि से सम्बंधित 467 मरीज आये जिन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तुर्कहां व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खड्डा की टीम द्वारा परामर्श, जांच व दवा का वितरण किया गया। चिकित्सा प्रभारी डा0 पीएन गुप्ता,निखिल जायसवाल, अनिल कुमार आदि दर्जनों स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी शामिल रहे। इस अवसर पर संतोष कुमार तिवारी दैनिक जागरण संवाददाता, रोशन लाल भारती, प्रिंस मद्धेशिया, विनोद कुमार यादव, कैलाश भारती, आनंद सिंह, सुमित्रा श्रीवास्तव सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहे।
Comments are closed.