रोटरी क्लब के स्वास्थ्य शिविर से सैकड़ों मरीज लाभान्वित

राष्ट्रीय जजमेंट न्यूज़

रिपोर्ट

रायबरेली: शनिवार को रोटरी क्लब रायबरेली के द्वारा नगर के मोहल्ला खालीसाहट स्थित लाल ऋषि कन्या इंटर कॉलेज मे इंडियन मेडिकल एसोसिएशन, रायबरेली के सहयोग से एक दिवसीय विशाल मेगा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। कैंप का शुभारंभ रोटरी क्लब के पूर्व अध्यक्ष राजीव भार्गव, कॉलेज के अध्यक्ष और मुख्य अतिथि इन्द्र कुमार वर्मा, आईएमए के अध्यक्ष डॉ. बृजेश सिंह, रोटरी क्लब के अध्यक्ष अरविंद श्रीवास्तव, सिम्हेंस हॉस्पिटल के एम. डी. डॉ. मनीष सिंह चौहान, सचिव संजय श्रीवास्तव के द्वारा संयुक्त रूप से मां सरस्वती जी की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया गया। रोटरी क्लब, रायबरेली के अध्यक्ष अरविंद श्रीवास्तव ने आए हुए चिकित्सकों एवं विद्यालय प्रबंधन का स्वागत करते हुए कहा जरूरतमंद और निर्धन लोगों को निशुल्क स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करना रोटरी क्लब का प्रमुख ध्येय है।

उन्होंने बताया रोटरी सेवा सदन में निःशुल्क चिकित्सीय सुविधाएं नियमित रूप से उपलब्ध है। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन, रायबरेली के सहयोग से लगाए गए इस मेगा स्वास्थ्य शिविर मे जिले के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. बृजेश सिंह, डॉ. मनीष चौहान, डॉ. सत्य प्रकाश, डॉ. अरविंद गुप्ता, डॉ. अजय श्रीवास्तव, डॉ. डी. आर. मौर्य, डॉ. एस. एम. सिंह, डॉ. गीता शर्मा, डॉ. सौरभ निगम, डॉ. रोहित हसानी, डॉ. अरशद अहमद, डॉ. भूपेश सिंह नारंग, डॉ. पवन सिंह, डॉ. वी. पी. त्रिपाठी, डॉ. जी. के. बर्नवाल ने उपस्थित रहकर सभी मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया। इस मेगा स्वास्थ्य शिविर में लगभग एक दर्जन मोहल्लों से आए हुए 494 मरीजों का रजिस्ट्रेशन कर उन्हें मुफ्त चिकित्सीय सुविधाएं उपलब्ध कराई गई।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More