दिल्ली एयरपोर्ट्स पर खुद को ‘स्टूडेंट’ बताकर 150 से ज्यादा यात्रियों को ठगनेवाला गिरफ़्तार

नई दिल्ली: दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा थाने के स्टाफ ने मोडेला वेंकट दिनेश कुमार नाम के एक बड़े ठग को गिरफ्तार किया है। आरोपी अब तक देश के कई एयरपोर्ट्स पर 150 से ज्यादा यात्रियों से ठग चुका है। कभी खुद को ‘स्टूडेंट’ बताकर फ्लाइट मिस करने का झांसा देकर यात्रियों से पैसे ठगता था। आरोपी आंध्र प्रदेश के गुंटूर का निवासी है। उस पर पहले से ही ठगी के कई केस दिल्ली के अलावा मुंबई, बेंगलुरु और हैदराबाद में भी दर्ज पाए गए है।

आईजीआई एयरपोर्ट के डीसीपी देवेश कुमार महला ने बताया कि छह अप्रैल को अक्षत पलसानिया नाम के यात्री ने एक संदिग्ध के बारे में एयरपोर्ट पर सीआईएसएफ स्टाफ को बताया कि एक संदिग्ध ने कहा कि उसकी फ्लाइट छूट गई है और दूसरी फ्लाइट का टिकट लेने के लिए उसे कुछ पैसे चाहिए। जानकारी पर सीआईएसएफ ने सीसीटीवी फुटेज देखा। उसमें बोर्डिंग गेट नंबर 29 पर मोडेला को देखा गया। वो विजयवाड़ा से एयर इंडिया की फ्लाइट से पहुंचा था। मोडेला ने कृष्ण राजू के नाम से मुंबई की यात्रा के लिए टिकट भी लिया था।

इससे पहले भी पिछले वर्ष बारह नवंबर को दिल्ली से विशाखापत्तनम की यात्रा कर रहे वेंकट नामक यात्री ने शिकायत कि थी की एयरपोर्ट पर दिनेश कुमार नामक युवक ने उन्हें रोका और बताया की वह लवली प्रोफेशल यूनिवर्सिटी का विद्यार्थी है। उसकी मां की तबियत ठीक नहीं है और विजयवाड़ा जाने वाली उसकी फ्लाइट छूट गई है। दोबारा टिकट के लिए उसके पास पर्याप्त पैसे नहीं है। उन्होंने कहा कि उनके पिता का मोबाइल फोन बंद आ रहा है और मदद मांगने के लिए उनके पास कोई अन्य संपर्क नहीं है। तब शिकायतकर्ता ने उस व्यक्ति पर विश्वास दिखाते हुए उसे 9500 रुपये ट्रांसफर कर दिए। इसके बाद आरोपित ने न तो फोन पर जवाब दिया और न ही शिकायतकर्ता को राशि लौटाई।

डीसीपी देवेश कुमार महला ने बताया कि मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए एक टीम का गठन किया गया। टीम ने सीआइएसएफ की मदद से आरोपी मॉडला वेंकट दिनेश कुमार को आईजीआई एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया। पूछताछ के दौरान आरोपी ने खुलासा कि वे यात्रियों को ठगने के लिए अलग-अलग एयरपोर्ट पर जाता था। वह फ्लाइट छूटने के बहाने यात्रियों से ठगी करता था, खुद को अलग-अलग यूनिवर्सिटी का छात्र बताता था। यात्री से टिकट के पैसे उसके बैंक खाते में ट्रांसफर कर देता था और यात्रियों को धोखा देता था। आरोपी ने यह भी खुलासा किया कि उसे पहले भी इसी तरह के आरोपों के साथ बेंगलुरु, मुंबई, हैदराबाद और कोलकाता के हवाई अड्डों पर गिरफ्तार किया गया था।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More