झारखण्ड के बोकारो, रामगढ़ और लोहरदगा जिलों में नक्सलियों ने उत्पात मचाते हुए आगजनी की।बोकारो और रामगढ़ में भाकपा माओवादी और लोहरदगा जिले में पीएलएफआइ उग्रवादी संगठन ने घटना को अंजाम देते हुए निर्माण कार्य में संलग्न 11 वाहनों को आगे के हवाले कर दिया।
जहां पहली घटना बोकारो के गोमिया प्रखंड अंतर्गत केरी टीकाहारा में नक्सलियों ने बीती देर रात एक जेसीबी और चार ट्रैक्टर फूंक डाला।वहीं दूसरी घटना में रामगढ़ जिले के गोला थाना क्षेत्र स्थित पारसाडीह में नक्सलियों ने दो जेसीबी और तीन ट्रैक्टर को आगे के हवाले किया। जबकि तीसरी घटना लोहरदगा जिले के कुड़ू थाना क्षेत्र के मकांदू टोंगरी हुई।जहां पीएलएफआई उग्रवादियों ने एक पोकलेन और एक साउंडलेस जेनरेटर को आग लगा दिया।इधर बोकारो जिले के महुआटांड थाना क्षेत्र में पाइप लाईन का काम चल रहा है।बीती रात लगभग 10 बजे आधा दर्जन नक्सलियों ने निर्माण काम में लगे वाहन को आग के हवाले किया।मिली जानकारी के मुताबिक इलाके में निर्माण कार्य में लगे कंपनी द्वारा नक्सलियों को लेवी देना बंद कर दिया है।
इसलिये नक्सली ने इलाके में दहशत फैलाने के लिये घटना को अंजाम दिया है।घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई।
रामगढ़ के गोला थाना क्षेत्र स्थित पारसाडीह में बीएम कंपनी द्वारा पुल निर्माण कार्य किया जा रहा है।बीती रात करीब 11 बजे एक दर्जन की संख्या में नक्सली पहुंचकर वाहन को आग के हवाले कर दिया। आगजनी में दो जेसीबी और तीनट्रैक्टर जलकर राख हो गए।साथ ही लोहरदगा के कुड़ू थाना क्षेत्र के मकांदू टोंगरी में संचालित बालाजी स्टोन ट्रेडिंग वर्क्स लिमिटेड के मांइस तथा क्रशर प्लांट में पीएलएफआई उग्रवादियों ने लेवी के लिए जमकर तांडव मचाया।एक पोकलेन और एक साउंडलेस जेनरेटर को फूंक दिया। पोकलेन ऑपरेटर के साथ मारपीट की। दशहत फैलाने के उद्देश्य से दो बम विस्फोट भी किये गए।
Comments are closed.